Bihar News: अगले कुछ ही महीनों में बिहार में त्योहार का सीजन शुरू हो जाएगा. कई बिहार के लोग हैं जो दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में अपने रोजगार के कारण रहते हैं. लेकिन, त्योहार के समय वे घर लौटने लगते हैं. हालांकि, घर लौटना उनके लिए आसान नहीं होता है. इसकी वजह है बस और ट्रेनों में अपार भीड़. दरअसल, त्योहार के समय बड़ी संख्या में बिहार के लोग अपने राज्य अपने परिवार के पास पहुंचते हैं. लेकिन, बस और ट्रेनों में भीड़ के कारण उन्हें टिकट तक नहीं मिल पाता. इसके अलावा फ्लाइट्स की टिकटें भी महंगी हो जाती है. काफी परेशानी कई बिहारियों को झेलनी पड़ती है.
करोड़ों की लागत से खास इंतजाम
इन तमाम परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार करोड़ों रुपये की लागत से बेहद खास इंतजाम कर दिया है. दरअसल, बिहारियों को इस बार त्योहार के समय घर लौटने की कोई टेंशन नहीं होगी. बिहार सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है कि, “दिल्ली-यूपी समेत कई अन्य राज्यों से बिहार आने के लिए करीब 299 बसों को चलाया जाएगा. इन 299 बसों में एसी और नॉन एसी दोनों ही शामिल हैं. इसके बारे में जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये दी. सीएम नीतीश ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, बिहार के लोग विभिन्न पर्व-त्योहारों खासकर छठ, होली, दीपावली एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर काफी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से घर आते हैं. पर्व-त्योहारों के अवसर पर बिहार आने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बिहार आने वाले लोगों की यात्रा को सुगम बनाने तथा उनकी सहूलियत के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है.”

मंत्रिपरिषद की बैठक में दी स्वीकृति
आगे सीएम नीतीश ने यह भी लिखा कि, “बिहार से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर राज्य सरकार 299 एसी एवं नॉन एसी बसों का परिचालन कराने जा रही है. 24 जून 2025 को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे स्वीकृति दे दी गई है. राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपए खर्च करेगी. साथ ही लोक निजी भागीदारी के अन्तर्गत भी 150 अतिरिक्त एसी बसों का परिचालन कराया जाएगा. राज्य सरकार पर्व-त्योहारों खासकर छठ, होली, दीपावली एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर केंद्र सरकार से भी और अधिक विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध करेगी. इससे पर्व-त्योहारों के समय लोगों को अब बिहार आने में सहूलियत होगी और वे सुविधापूर्वक अपने घर पहुंच सकेंगे.” इस तरह से सीएम नीतीश की ओर से खास तैयारी की गई है.
Also Read: Bihar Accident: सुबह-सुबह स्कूल बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, कई बच्चे घायल, मौके पर मचा हड़कंप