23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में अब ATM से होगी ई-स्टांप की बिक्री, पटना में लगेगी देश की पहली मशीन

Bihar News: उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की योजना फिजिकल स्टांप को हटाकर ई-स्टांप प्रणाली को पूरी तरह से लागू करने की है.

Bihar News: पटना. बिहार में अब जल्द ही एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) से ई-स्टांप मिलेंगे. इससे आम लोगों को सहूलियत मिलेगी. फिलहाल इस मशीन को राज्य मुख्यालय पटना में टेस्टिंग के तौर पर लगाया जाएगा. सफल परिणाम मिलने पर इसे सभी निबंधन कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर लगाया जाएगा. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की योजना फिजिकल स्टांप को हटाकर ई-स्टांप प्रणाली को पूरी तरह से लागू करने की है.

बिहार देश का पहला राज्य बनेगा

विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि यह मशीन पैसे निकालनेवाली एटीएम की तरह ही होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के वेंडिंग मशीन से स्टांप बेचने की व्यवस्था अब तक देश में कहीं भी नहीं है. ऐसा करनेवाला बिहार देश का पहला राज्य होगा. सचिव ने कहा कि अभी ई- स्टांप की बिक्री को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से की जा रही है. विभाग चाहता है कि ई-स्टांप की खरीद की व्यवस्था को लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाया जाये.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

फ्रैंकिंग मशीन से होती है अभी बिक्री

सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए फ्रैंकिंग मशीन से 1 हजार की न्यायिक स्टांप की बिक्री हो रही है. हाईकोर्ट समेत 40 व्यवहार कोर्ट और निबंधन कार्यालयों में ई-कोर्ट फीस की बिक्री फ्रैंकिंग मशीन से होती है. पुराने कार्यालय भवनों व अभिलेखागार का जीर्णोद्धार एवं नए कार्यालय भवनों का निर्माण किया जा रहा है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel