Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में बन रही भारत की पहली म्यूजियम-टू-म्यूजियम अंडरग्राउंड टनल के निर्माण का काम तेजी से बढ़ रहा है. बिहार म्यूजियम को पटना म्यूजियम से जोड़ने वाली इस हेरिटेज टनल का लगभग 35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. मेट्रो नेटवर्क की तरह इस टनल की खुदाई के लिये जरूरी टनल बोरिंग मशीन (TBM) अभी तक नहीं आई है.
चीन मंगाई गई टनल बोरिंग मशीन
ये मशीन चीन से मंगाई जा रही है और अगले महीने तक पटना पहुंचने की सम्भावना है. जैसे ही TBM पहुंचेगी टनल की खुदाई का काम चालू कर दिया जाएगा. इसके लिये बेस स्लैब और लांच शाफ्ट पहले ही तैयार किया जा चुका है. इन स्थानों से मशीन को प्लेटफार्म मिलेगा और सुरंग की खुदाई बिना किसी रुकावट के की जा सकेगी.
बीते महीने सीएम नीतीश कुमार ने इस सुरंग निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टनल का निर्माण जल्द और सही तरीके से पूरा किया जाए.
1.5 किलोमीटर लम्बा होगा टनल
सीएम ने कहा कि बिहार म्यूजियम अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान बना चुका है और पटना म्यूजियम में भी भारी संख्या में लोग आते हैं. सुरंग के बनने से दोनों म्यूजियम के बीच सीधी कनेक्टिविटी होगी, जिससे म्यूजियम आने वाले लोगो को सहूलियत मिलेगी. इस हेरिटेज टनल का निर्माण कार्य 2027 में पूरा होने का अनुमान है.
यह टनल लगभग 1.5 किलोमीटर लम्बा होगी और पटना म्यूजियम, विद्यापति मार्ग, तारामंडल क्रॉसिंग, इनकम टैक्स गोलंबर, पटना विमेंस कॉलेज और अंत में बिहार म्यूजियम से मिलेगी.
सूचना के अनुसार इस टनल को आर्ट गैलरी के तरह बनाया जा रहा है. जिसमे मधुबनी पेंटिंग समेत अन्य कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जायेगा. टनल के आगमन और निकास बिल्डिंग में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के साथ तीन लेवल का बेसमेंट भी होगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: 7 करोड़ की लागत से गयाजी में बन रहा रोप-वे, प्रेतशिला पर चढ़ाई होगी अब आसान
टनल में आधुनिक सुविधाएं
बेसमेंट के तीन स्तरों में एक स्तर पर पार्किंग की सुविधा दी जाएगी, अन्य दो स्तरों पर संग्रहालय से जुड़ी सुविधाएं, कैफेटेरिया और पर्यटकों के लिए विश्राम क्षेत्र बनाए जाएंगे. सुरंग में आधुनिक लाइटिंग और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे, जिससे आने वाले वर्षो में यह टनल न केवल एक ट्रांजिट पाथवे, बल्कि एक पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सके.बिहार सरकार इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश में जुड़ी हुई है. (मृणाल कुमार)
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 18 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट