21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पीएम मोदी और राष्ट्रपति को इस दिन मिलेगी बिहार के जर्दालू आम और शाही लीची की सौगात, एसी वैन से होगी रवाना

Bihar News: गर्मी का मौसम आते ही आम और लीची प्रेमियों के लिए खुशखबरी आ जाती है. दरअसल, बिहार के भागलपुर के जर्दालू आम और मुजफ्फरपुर की शाही लीची लोगों के बीच खास लोकप्रिय होते हैं. बता दें कि, हर साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भागलपुर का जर्दालू आम और मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेजी जाती है. इस बार भी करीब 4 टन लीची और जर्दालू आम भेजने की भी तैयारी है.

Bihar News: गर्मी का मौसम आने के बाद लोगों के बीच आम और लीची को लेकर खास लोकप्रियता देखी जाती है. बिहार के भागलपुर का जर्दालू आम और मुजफ्फरपुर की शाही लीची दुनियाभर में फेमस है और लोगों को बेहद पसंद भी आती है. ऐसे में बिहार से हर साल भागलपुर का जर्दालू आम और मुजफ्फरपुर की शाही लीची देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौगात के रूप में दी जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. इस बार भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भागलपुर का जर्दालू आम और मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेंट स्परूप भेजी जाएगी. जिसकी तैयारी विभाग की ओर से कर ली गई है.

4 टन भेजी जायेगी लीची

भागलपुर का जर्दालू आम तो भेजा ही जायेगा लेकिन इसके साथ करीब 4 टन मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेजी जायेगी. इसके लिए दो-दो किलो के दो हजार पैकेट तैयार किए जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, जिले के एक प्रसिद्ध प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक को पैकेट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि, शाही लीची को भेजने के लिए खास तैयारी की गई है. दरअसल, एसी वैन के जरिये इसे दिल्ली पहुंचाया जाएगा. 31 मई को शाही लीची भेजी जाएगी. जिसके बाद 1 जून को दिल्ली स्थित बिहार भवन में यह पहुंचेगा. जिसके बाद यहां से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य मंत्रियों को भी भेजी जाएगी.

जर्दालू आम के लिए आकर्षक पैकेट तैयार

इधर, प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक का कहना है कि, बारिश सही समय पर नहीं होने के कारण इस बार लीची भेजने में करीब एक हफ्ते की देरी हुई. बार-बार मौसम बदलने के कारण जो मिठास लीची में होनी चाहिए, वह नहीं मिल पाती है. इसलिए इस बार देरी हुई. साफ तौर पर कहा गया है कि, हर बार की तरह इस बार भी प्रीमियम क्वालिटी की शाही लीची तैयारी करके भेजी जा रही है. इसके अलावा भागलपुर के जर्दालू आम भेजने की भी पूरी तैयारी है. पिछले दिनों ही खबर सामने आई थी कि, 1 जून तक जर्दालू आम भी पहुंच जाएगा. यह भी बताया गया कि, पहली बार इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ पैकेजिंग मैनेजमेंट की ओर से जर्दालू आम का आकर्षक पैकेट तैयार किया जा रहा है. जिसमें अधिक से अधिक दिन तक आम की क्वालिटी बरकरार रहेगी और वह सुरक्षित भी रहेगा.

Also Read: बिहार में इतने लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ सस्पेंड, पटना में हजारों वाहन चालकों की बढ़ी मुसीबत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel