27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में इस्कॉन मंदिर से भव्य रथ यात्रा निकालने की तैयारी, थाईलैंड से मंगवाए जायेंगे फूल, भंडारे का भी होगा इंतजाम

Bihar News: पटना एक बार फिर भक्तिमय होने वाला है. इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकालने की तैयारी हो रही है. यह रथ 40 फीट ऊंचा होगा. सजावट के लिए विदेश से फूल मंगवाए जायेंगे. तो वहीं, जल्द ही रूट भी तय होगा.

Bihar News: राजधानी पटना एक बार फिर से भक्ति में लीन होने वाला है. पटना के इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा 27 जून को निकालने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. रथ यात्रा को लेकर मंदिर से लेकर जिला प्रशासन तक अलर्ट हो गया है. इधर, इस यात्रा में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. रथ की ऊंचाई करीब 40 फीट होगी, जिस पर भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी विराजेंगे. रथ की सजावट का काम शुरू हो चुका है

विदेश से मंगवाए जायेंगे फूल

बता दें कि, रथ को सजाने के लिए देश के कई हिस्सों से आए कुशल कारीगर काम में जुटे हैं. रथ पर ‘हरे कृष्णा’, ‘जय जगन्नाथ’, ‘जय बलदेव’ और ‘जय सुभद्रा’ जैसे जयघोष लिखे जा रहे हैं. रथ के चक्कों पर शंख और गदा जैसे धार्मिक चिन्ह बनाए जा रहे हैं. खास बात यह भी है कि, रंग-बिरंगे फूलों से रथ को सजाया जा रहा है. ये खास फूल भारत के अलावा विदेशों से भी मंगवाए जा रहे हैं. थाईलैंड से मंगवाए गए गुलाब, गेंदा, ऑर्किड और गुलदाउदी जैसे फूल शामिल हैं. यात्रा के दौरान फूलों की बारिश भी की जाएगी.

भक्तों के लिए भंडारे का इंतजाम

खबर की माने तो, यात्रा के दौरान भक्तों के लिए विशेष प्रसाद बांटा जाएगा. मूंगफली, मिश्री और सौंफ के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. यात्रा के बाद विशाल भंडारा भी होगा, जिसमें पूरी, दाल, चावल, सब्ज़ी, खीर और मिठाइयां परोसी जाएंगी. यह भंडारा सभी भक्तों के लिए खुला रहेगा. बता दें कि, रथ यात्रा के रूट को लेकर इस्कॉन और जिला प्रशासन की बैठक जल्द होगी. इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि, रथ यात्रा किस रास्ते से निकलेगी. प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि, रास्ते में कोई रुकावट न आए और ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे.

विदेशों से कीर्तन टीमें भी हिस्सा लेंगी

इसके साथ ही इस बार की रथ यात्रा में विदेशों से कीर्तन टीमें भी हिस्सा लेंगी. ये टीम पूरे रास्ते भजन-कीर्तन करेंगी. साथ ही स्थानीय कलाकार और भक्त भी इस भक्ति में हिस्सा लेंगे. इधर, रथ यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. लोग इस्कॉन मंदिर पहुंचकर तैयारियां देख रहे हैं और भगवान के दर्शन कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. यह रथ यात्रा न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक भी बनेगी. ऐसे में लोग 27 जून के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Politics: बिहार में परिवारवाद के बाद “जमाईवाद”, जीतन राम मांझी के दामाद और तेजस्वी यादव आमने-सामने

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel