Patna News: पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में बंद फ्लैटों को टारगेट कर सुनियोजित तरीके से चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. सोमवार को शास्त्रीनगर पुलिस ने गिरोह के एक मुख्य आरोपी को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी की पहचान खुशरूपुर थाना क्षेत्र के तनीतर गांव निवासी प्रद्युम उर्फ विक्की के रूप में हुई है.
पुलिस ने उसके पास से 2.12 लाख रुपये नकद, करीब पांच लाख के आभूषण, 84 हजार रुपये के पुराने बंद हो चुके नोट, और चोरी में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.
दो बड़ी चोरियों के बाद हुआ गैंग का खुलासा
इस गैंग का खुलासा 16 जून और 28 जून को हुई दो बड़ी चोरियों की जांच के दौरान हुआ. पहली घटना शास्त्रीनगर के गोकुल पथ स्थित आरजे इंक्लेव अपार्टमेंट की है, जहां फ्लैट संख्या 204 का ताला तोड़कर बदमाशों ने नकदी और जेवर उड़ा लिए. उस वक्त पीड़ित परिवार इलाज के सिलसिले में चंडीगढ़ गया हुआ था. दूसरी वारदात दीघा-आशियाना रोड के रामनगरी मोड़ के पास स्थित वृंदावन गार्डेन अपार्टमेंट में हुई, जहां 28 जून की रात बंद फ्लैट में सेंधमारी कर नकदी और गहने चुरा लिए गए.
टीम गठित कर की गई छापेमारी
इन दोनों घटनाओं के बाद नगर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देश पर डीएसपी सचिवालय टू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिला, जिसमें चार लोग एक कार से अपार्टमेंट में आते-जाते दिखे. कार की पहचान प्रद्युम उर्फ विक्की के नाम से हुई, जिसके बाद पुलिस ने खुशरूपुर स्थित उसके आवास पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में गैंग के अन्य सदस्यों की मिली जानकारी
पूछताछ में विक्की ने चोरी की पूरी योजना और गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी दी. पुलिस उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान और नकदी भी बरामद कर चुकी है. फिलहाल पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Also Read: बिहार के किसान उगा रहे थाइलैंड, केन्या और अमेरिका के महंगे आम, 2 हजार से लेकर लाखों रूपये तक है कीमत