Bihar News: बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बिहार को जल्द ही दो नयी अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. इसको लेकर रेलवे मंथन में जुटा है. बता दें, मुजफ्फरपुर जिले का वाशिंग पिट अब तक इलेक्ट्रिफाइड नहीं हो सका है, इससे अमृत भारत के मेंटेनेंस का पेंच फंस रहा है. वहीं IRCTC ट्रेन का रूट और उन स्टेशनों पर फुटफॉल देख रहा है. इन्हीं बिंदुओं पर जांच के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर रूट और पूरी व्यवस्था तैयार कर ली जाएगी.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वाशिंग पिट इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस की व्यवस्था नहीं है. अमृत भारत एक्सप्रेस पुश-पुल तकनीक से संचालित होता है. इसके लिए वाशिंग पिट इलेक्ट्रिफाइड होना बहुत जरूरी है. साथ ही वाशिंग पिट पर अप और डाउन दिशा से परिचालन के लिए लाइन होना चाहिए. हालांकि, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मौजूद वाशिंग पिट को मोडिफाइड किया गया है, लेकिन अबतक उसका इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं हुआ है. इसी वजह से अमृत भारत के परिचालगन में देरी हो रही है.
फिलहाल इन जगहों पर मेंटेनेंस का सुझाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने फिलहाल बरौनी या समस्तीपुर में मेंटेनेंस कराने का प्रस्ताव मुख्यालय को दिया है. यहां से परिचालन अवधि सिर्फ डेढ़ घंटे है. फिलहाल रेलवे की ओर से इसको लेकर किसी भी प्रकार का कोई अधिकारिक बयान या निर्देश जारी नहीं किया गया है. डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि वाशिंग पिट मोडिफिकेशन का काम जल्द शुरू होगा.
ALSO READ: Chirag Paswan Threats: चिराग को धमकी देने वाले के बारे में ये बड़ी बात आई सामने, उठा ले गयी है पुलिस