27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बेगूसराय में दो किशोरियों की डूबकर मौत, सीतामढ़ी के पोखर में नहाने गया बच्चा डूबा

Bihar News: बेगूसराय में सोमवार को दोपहर सकरबासा पंचायत स्थित नगरी चौर में नहाने के दौरान दो किशोरियों की डूबकर मौत हो गयी है. वहीं सीतामढ़ी में डूबने से एक बालक की मौत की खबर आ रही है. इस दुखद खबर से गांव में सनसनी फैल गयी.

Bihar News: बेगूसराय सराय में दो किशोरियों की मौत डूबने से हुई है. वहीं सीतामढ़ी में एक बालक की डूबने से मौत हो गयी है. यह मनहूस खबर गांव में जैसे ही फैली, लोगों का हुजूम नगरी चौर की ओर निकल पड़ा. गड्ढे में डूबीं दोनों किशोरियों को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार उक्त किशोरियों की पहचान इसी पंचायत के वार्ड तीन निवासी जीबू पासवान की लगभग 13 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी एवं नेबल पासवान के लगभग 12 वर्षीय पुत्री अंचला कुमारी के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि परिजन मन्नतें पूरा होने पर बेगूसराय काली स्थान पर पूजा करने के लिए गए हुए थे. तभी उक्त दोनों किशोरी स्नान करने के उद्देश्य से नगरी चौर चली गयी तथा नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों किशोरी की डूबकर मौत हो गयी है.

दुखद खबर मिलते ही घर में मचा कोहराम

खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ नगरी चौर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. इस हादसे की खबर चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस दुखद घटना पर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र राम, पूर्व मुखिया सुजीत पासवान, पूर्व सरपंच चंदन कुमार पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्ला, राजद नेता मो जाकिर, समाजसेवी अर्जुन पासवान आदि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त किया. साथ ही स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मिलने वाली लाभ दिलाने की मांग की है.

सीतामढ़ी के पोखर में डुबने से बालक की मौत

सीतामढ़ी स्थित सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा वार्ड संख्या दो में स्थित निजी पोखर में सोमवार की दोपहर नहाने गये एक बालक की मौत डूबने से हो गयी. मृत बालक अरबाज खान (10 वर्ष) वार्ड संख्या तीन निवासी मो अफरोज खान उर्फ छोटे का पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पड़ोस के ही तीन चार बच्चों के साथ वार्ड संख्या तीन निवासी अब्दुल सलाम खान के पोखर में नहाने गया था. जहां गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत डूबने से हो गयी. उसके साथ नहाने गये बच्चों द्वारा शोर मचाने पर वहां पहुंचे ग्रामीण व परिजन द्वारा उसे पोखर से बाहर निकाला गया. इलाज के लिए उसे सीतामढ़ी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मुखिया प्रतिनिधि मो मोहसिन द्वारा थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर पुअनि जमशेद आलम पुलिस बल के साथ कुम्मा गांव पहुंचे. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Also Read: Bihar Politics: बाबा साहब के अपमान बोले शिवराज सिंह चौहान, लालू यादव को बिहार कभी नहीं करेगा माफ

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel