Bihar News: पटना. बिहार में आपसी विवाद में फायरिंग की घटना सामने आयी है. राजधानी पटना से सटे धनरूआ इलाके में आपसी विवाद में रविवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. गोलीबारी की इस घटना में दारोगा सहित तीन लोग घायल हो गये. गोली लगने के बाद तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. गोली दारोगा और उनके बेटे के साथ-साथ भतीजे को लगी है. तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
दारोगा के बेटे को लगी तीन गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव में आपसी विवाद को लेकर करीब 20 राउंड फायरिंग की गयी. इस दौरान दारोगा मनोज कुमार, उनके बेटे सावन कुमार और भतीजा रोहित कुमार को गोली लग गई. दारोगा मनोज कुमार के बेटे को तीन गोली लगी है. सभी घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया. वही इस पूरे मामले की छानबीन शुरू की.
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. भूमि विवाद के मामले का निपटारा करने के लिए नीतीश सरकार ने कई कदम उठाए, लेकिन आज भी भूमि विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR