27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा एयरपोर्ट से एक मीटर लंबा होगा बिहटा एयरपोर्ट का रनवे, पूर्णिया एयरपोर्ट पर भी उतरेंगे जंबो जेट

Bihar News: बिहार के तीन एयरपोर्टों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की संभावना तलाशी जा रही है. दरभंगा और पूर्णिया के साथ बिहटा एयरपोर्ट का भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विस्तार किया जा रहा है. बिहटा एयरपोर्ट को मेट्रो कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा, जिससे पटना और आसपास के जिलों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी. संभावित तौर पर बिहटा एयरपोर्ट ईस्टर्न इंडिया का एक प्रमुख एविएशन हब बन सकता है.

Bihar News: पटना. बिहार के तीन एयरपोर्ट बड़े विमानों के उतरने लायक तैयार किये जा रहे हैं. बिहार के इन तीन एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संभावनाएं जतायी जा रहीं हैं. रनवे छोटा होने के कारण पटना एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति अब तक नहीं मिल पाई है. ऐसे में सरकार अब राज्य के तीन एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप रनवे विस्तार को मंजूरी दे दी है. दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे को 9000 फुट से बढ़ा कर 12000 फुट अर्थात 3657 मीटर किया जा रहा है, वहीं करीब 8000 फुट लंबे बिहटा एयरपोर्ट के रनवे को दरभंगा से एक मीटर ज्यादा अर्थात 3658 मीटर करने की केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. पूर्णिया एयरपोर्ट के रनवे को भी 9000 फुट अर्थात 2700 मीटर से बढ़ाकर 2800 मीटर किया जा रहा है.

दरभंगा एयरपोर्ट का इंटरनेशनल दर्जा पाना तय

केंद्र सरकार दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने 245 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. जमीन अधिग्रहण के बाद दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे को 12 हजार फीट अर्थात 3657 मीटर तक बढ़ाया जाएगा. 12,000 फुट लंबा रनवे किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन के लिए आवश्यक है. इससे दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा. यह निर्णय न सिर्फ दरभंगा बल्कि पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत से न सिर्फ क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी, बल्कि विदेशों से सीधे संपर्क का रास्ता भी खुलेगा. दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार कार्य और नए टर्मिनल भवन के निर्माण को लेकर पहले ही तेज़ी से काम चल रहा है.

बिहटा एयरपोर्ट का रनवे होगा बिहार में सबसे लंबा

पटना जिले के बिहटा में नए एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हो गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस परियोजना को प्राथमिकता दे रही है. केंद्र सरकार बिहटा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. बिहटा एयरपोर्ट को भविष्य में पटना एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में तैयार किया जा रहा है. बिहटा एयरपोर्ट को बड़े विमान जैसे कि एयरबस A321, ए320 और बोइंग 737-800 की उड़ान के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके लिए बिहटा एयरपोर्ट के रनवे को मौजूदा 2499 मीटर से बढ़ाकर 3658 मीटर तक विस्तारित किये जाने का फैसला किया गया है. पटना एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल 65,000 वर्ग मीटर है, जबकि बिहटा एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 68,000 वर्ग मीटर होगा. यह विस्तार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए 460 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है. अनुमान है कि मार्च 2027 से यहां से विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

बागडोगरा से बड़ा होगा पूर्णिया का नया एयरपोर्ट

पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण आजादी के पूर्व किया गया, 1963 से यह भारतीय वायुसेना के स्वामित्व में है. सैन्य हवाई अड्डा होने के कारण यहां से यात्री विमानों की आवाजाही नहीं थी. अब सरकार न केवल इस एयरपोर्ट से यात्री विमानों की उड़ान शुरू करने जा रही है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लायक इसका विस्तार भी किया जा रहा है. पूर्णिया एयरपोर्ट से अगले कुछ माह के अंदर सिविल उड़ाने शुरू होने की उम्मीद है. पोटा केबिन (अस्थायी टर्मिनल) के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. इसके पूरे होते ही डीजीसीए से एप्रूवल लिया जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि इसी साल पूर्णिया हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा. पूर्णिया एयरपोर्ट पर 4000 स्क्वायर मीटर में अंतरिम सिविल टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही पूर्णिया हवाई अड्डे पर 2400 मीटर रनवे को बढ़ाकर 2800 मीटर किया जा रहा है. इसके लिए यहां कुल 67.18 एकड़ जमीन अधिग्रहित किया गया है. ऐसे में अब पूर्णिया एयरपोर्ट पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट की तुलना में बड़ा होगा.

Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel