22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: 9 जुलाई को चक्का जाम करेंगे श्रमिक संगठन, पटना नगर निगम समेत सभी…

Bihar News: 9 जुलाई को पूरे देश के श्रमिक संगठन और सेवा क्षेत्र से जुड़े लोग हड़ताल पर जा रहे हैं. उनका आरोप है कि मजदूरों के हित में बने कानून को समाप्त कर मजदूर विरोधी और मालिक पक्षी कानून बनाया गया है.

Bihar News: 9 जुलाई को पूरे देश के श्रमिक संगठन और सेवा क्षेत्र से जुड़े लोग हड़ताल पर जा रहे हैं. उनका आरोप है कि मजदूरों के हित में बने कानून को समाप्त कर मजदूर विरोधी और मालिक पक्षी कानून बनाया गया है. इस हड़ताल में पूरे बिहार के श्रमिक संगठन, पटना नगर निगम के कर्मचारी, बिहार लोकल बॉडीज और बिहार के अलग-अलग नगर निकाय के कर्मचारी, ट्रांसपोर्ट, ऑटो यूनियन शामिल होंगे. इस दिन बिहार सहित पूरे देश में चक्का जाम करेंगे.

मजदूर विरोधी कानून के खिलाफ यह हड़ताल

पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार का कहना है कि 44 श्रम कोड जो मजदूर के पक्ष में बना हुआ था, उसे खत्म कर 4 श्रम कोड को मालिक के पक्ष में बनाया गया है. इसी के विरोध में सभी केंद्रीय श्रमिक संगठनों का हड़ताल होगा. बता दें कि पहले यह हड़ताल 20 मई को होने वाला था. मगर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए इसकी तारीख आगे बढा दी गई है. अब यह हड़ताल 9 जुलाई को होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करे

पटना नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी मोबिलाइजर ने अपने हस्ताक्षर के साथ पटना नगर आयुक्त को संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि हम मोबिलाइजर हर घर जाकर महिलाओं को सुखा कचड़ा, गीला कचरा अलग-अलग रखने की जानकारी देते हैं. इसी की वजह से पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में 24 वें स्थान से टॉप 10 में आने का उम्मीद रखे हुए है. जितेन्द्र कुमार ने फिर कहा कि हम सभी मोबिलाइजर ने घर घर जाकर टैक्स भी वसूला. उसके बाद भी हमलोगों को हटाने का आदेश नगर आयुक्त के द्वारा निर्गत कर दिया गया है. इसके खिलाफ हम लोग अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: सड़क पर फैली तस्कर की शराब, लूटने को मची होड़ और फिर

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel