Bihar News: बिहार के आम उगाने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें मालदह की तरह बीजू आम की भी अच्छी कीमत मिलने वाली है. केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ और बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद के संयुक्त शोध में बिहार के 23 प्रकार की बेहतरीन बीजू आम की किस्मों की पहचान की गई है. इन आमों का वजन 450 ग्राम से लेकर एक किलो तक पाया गया है और मिठास भी कलमी आम से ज्यादा मिली है. वैज्ञानिकों की टीम इस पर शोध करने वाली है. टीम ने किसानों को आम के इन किस्मों को सहेजने और उन्नत बनाने के लिए प्रेरित करेगी.
मुजफ्फरपुर में खास पाए गए बीजू आम
बता दें, मुजफ्फरपुर के मीनापुर, कटरा, मुशहरी, सरैया जैसे इलाकों में खास बीजू आम पाए गए हैं. मीनापुर के जामिन मठिया में चार किस्म के बीजू मिले हैं. कटरा के अम्मा गांव में एक बीजू का वजन 500 ग्राम से अधिक है. मुशहरी में एक किलो का बीजू आम मिला है, वहीं सरैया के बघनगरी गांव में बीजू के एक पेड़ पर दो हजार से अधिक फल लगते हैं. वैशाली में सीपिया किस्म का बीजू आम कलमी आम से 20 फीसदी ज्यादा फल देता है.
बिहार का वातावरण बीजू आम के लिए सटीक
संस्थान के निदेशक डॉ. टी दामोदरन के अनुसार, बिहार के वातावरण में बीजू आम की ये किस्में रोगरोधी और कीट रोधी भी साबित होंगी. इससे किसानों को बेहतर पैदावार और बाजार में अच्छी कीमत मिलने की संभावना बढ़ेगी.
ALSO READ: Bihar Chunav: वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, जानिए SRI फॉर्म मिलने के बाद वोटर क्या करें?