Bihar News: पटना. पटना के टीपीएस कॉलेज पूर्व प्राचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है. इस संबंध में गुरुवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट आर चोंग्थू ने अधिसूचना जारी कर दी है. उनका कार्यकाल नियुक्ति की तिथि से तीन वर्षों के लिए होगा. बीते 31 मई को वो सेवानिवृत हुए थे. कुलपति चयन समिति द्वारा अनुशंसा के आधार पर अंतिम रूप से प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह का चयन किया गया है. प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद सिंह आज भी अपने पदभार ग्रहण करेंगे.
टीपीएस कॉलेज के थे प्रधानाचार्य
टीपएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद सिंह इसी साल रिटायर हुए थे. कॉलेज में छात्र संघ की ओर से उनके लिए ‘विदाई सह सम्मान समारोह’ का आयोजन भी किया गया था. टीपीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य संघ का अध्यक्ष भी चुना गया था. इससे पहले प्रोफेसर शरद कुमार यादव को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति बनाए गए थे.
सीएम नीतीश कुमार से मिले थे राज्यपाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. राजभवन में हुई इस मुलाकात में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नये कुलपति के नाम पर भी चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान ही प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह के नाम पर दोनों में सहमति बनी और इस मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कुलपति नियुक्ति पर यह फैसला लिया. इसके बाद राज्यभवन सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट