Patna High court Chief Justice: देशभर के पांच हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही न्यायिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल हुआ है. केंद्र सरकार ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. पटना हाईकोर्ट को अपना 45वां मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. गुजरात हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए न्यायमूर्ति विपुल एम. पंचोली पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे.
पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश रह चुके हैं न्यायमूर्ति पंचोली
न्यायमूर्ति पंचोली इससे पहले पटना हाईकोर्ट में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे. उन्होंने 24 जुलाई 2023 को पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ ली थी. उनके मुख्य न्यायाधीश बनने से अदालत की कार्यशैली और न्याय प्रक्रिया में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है.
पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश को भेजा गया गुवाहाटी
इसी कड़ी में पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति त्रिलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.
इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधीर सिंह, जो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में स्थानांतरित हुए थे, उन्हें फिर से पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है.
पांच हाईकोर्ट में हुए बड़े बदलाव
पांच हाईकोर्ट में हुए इन बड़े बदलावों में मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुवाहाटी, झारखंड और पटना हाईकोर्ट शामिल हैं. सरकार की इस मंजूरी से देशभर में उच्च न्यायपालिका के कामकाज में नए नेतृत्व के साथ प्रभावी सुधार की उम्मीद की जा रही है. न्यायिक गलियारों में इन नियुक्तियों को संतुलन और प्रशासनिक कुशलता लाने वाला कदम माना जा रहा है, जिससे लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आने की संभावना है.
Also Read: बिहार का ये जिला बनेगा उद्योग हब, 500 एकड़ में विकसित होगा इंडस्ट्रियल जोन, युवाओं को मिलेगा रोजगार