Bihar News: बिहार में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. जिसके बाद राज्य के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में आगे के कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान भी जारी किया गया. इस बीच बिहार की कई नदियां उफान पर आ गई है. गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में खबर सामने आई है कि, ग्यासपुर घाट पर बने पीपा पुल को खोल दिया गया है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. वहीं, पीपा पुल खुल जाने के बाद अब लोगों के लिए एक मात्र सहारा नाव रह गया है. अब लोग सिर्फ नाव के जरिये ही आवागमन कर सकेंगे.
इन पंचायतों के लोग हुए प्रभावित
बता दें कि, ग्यासपुर घाट पर बने पीपा पुल से बख्तियारपुर की करीब 5 पंचायत के लोग प्रभावित हो गए हैं. इन पांच पंचायतों में काला दियारा, रूपस-महाजी, हरदासपुर दियारा, चिरैया और सतभैया शामिल है. इन सभी पंचायतों के दर्जनों गांवों के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, इन सभी पंचायतों के लोगों के अलावा वैशाली और समस्तीपुर जिले के लोग भी बड़ी संख्या में पीपा पुल से आना-जाना करते थे. लेकिन, अब दियारा के पास बसे लोगों को बड़ी परेशानी होने वाली है.
नाविकों को दी गई हिदायत
बता दें कि, हर साल करोड़ों की लागत से बना पीपा पुल सिर्फ 6 महीने ही चालू रहता है. मानसून के आने के बाद भारी बारिश का दौर शुरू हो जाता है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगती है, जिसके बाद इस पुल को खोल दिया जाता है. इसके बाद लोगों के पास आवागमन के लिए एक मात्र सहारा नाव ही बच जाता है. गंगा की धारा में ओवरलोडेड नावों से यात्रा करनी पड़ेगी. कई लोग तो ट्रैक्टर और बाइक भी नाव पर ले जाते हैं, जिसके कारण खतरा बना रहता है. हालांकि, नाविकों को क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर बैठाने को लेकर भी सख्त हिदायत दी गई है. साथ ही ओवर लोडिंग में दोषी पाए जाने पर नाविकों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है.