24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : कौन अर्जुन, कौन कृष्ण – अब वक्त बताएगा- तेजप्रताप

Bihar News: "राजद में पारिवारिक घमासान अब मैदान तक आ पहुंचा है. तेज प्रताप यादव ने महुआ की ज़मीन से न सिर्फ तेजस्वी यादव को सीधा ललकारा.बहरूपिया' विधायक कहकर मुकेश रोशन पर तंज़ कसते हुए तेज प्रताप ने स्पष्ट कर दिया कि अब वो महुआ की राजनीति में वापसी के मूड में हैं

Bihar News : बिहार की राजनीति में पारिवारिक दरारें अब चुनावी ललकार में बदलती दिख रही हैं. महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव ने अपने ही दल के नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए साफ कह दिया कि अगर जनता ने उन्हें जिताया, तो वो बिजली मुफ्त, नई सब्जी मंडी और महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. तेजस्वी यादव को ‘बांसुरी बजाने’ की चुनौती देकर तेज प्रताप ने एक तरह से उनके नेतृत्व को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. मंच से उन्होंने कहा—”अगर आप हमें जिताते हैं, तो लालू यादव को जिताते हैं.”

बहुरुपिया हैं मुकेश रोशन

राजद विधायक और महुआ के वर्तमान विधायक मुकेश रोशन को तेज प्रताप यादव ने बहरूपिया बता दिया है. तेज प्रताप यादव ने महुआ के लोगों को कहा है कि अगर बहरूपिया आपके यहां आता है तो उसे झुनझुना दे दीजिए. तेज प्रताप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जब-जब हम महुआ आते हैं तब- तब यहां का बहरूपिया विधायक रोने लगता है.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ के परसौनीया में एक सब्जी मंडी है.अगर हम विधायक बनते हैं तो सब्जी मंडी के लिए एक अलग ही बिल्डिंग बना देंगे गरीब है महिला है सड़क किनारे वह लोग सब्जी बेचते हैं उन लोग के लिए बढ़िया एक जगह हो जाएगा और वह लोग सब्जी बेचेंगे अभी मेरा लगातार महुआ का दौरा चलेगा.

हमें जिताया तो लालू जी को जिताया

तेज प्रताप यादव ने लोगों को कहा कि मेरे शरीर में किसका खून है. सामाजिक न्याय लालू यादव का खून है अगर आप हमको जिताने का काम कर रहे हैं. तो आप लोग लालू जी को जीतने का काम कर रहे हैं. महुआ के माता एवं बहनों एक बार हमें मौका देने का काम कीजिए हम अब यहां पर आ गए हैं. बिजली की समस्या है तो आप हमें जिताई हम बिजली फ्री करने का काम करेंगे यहां पर मेडिकल कॉलेज हम ही दिए हैं.

हड़बड़ाने की जरुरत नहीं

महुआ का कितना विकास हुआ है. यहां का जमीन महंगा हो गया है. जो काम होता है सब स्टेप बाय स्टेप होता है. हारबराने से कोई काम नहीं होता है. बहरूपिया तो चाहता ही है कि, महुआ का लोग हरबाराय. लेकिन, हरबाराय नहीं. तेज प्रताप यादव पटना से अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ लगभग 50 गाड़ियों के साथ पहुंचे थे. जहां पर तेज प्रताप यादव ने पहले मंदिर में पूजा किया, जिसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया.

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और शोधकर्ता . लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . हिंदी अखबारों और पत्रिकाओं में नियमित लेखन . यूथ की आवाज़, वूमेन्स वेब आदि में लेख प्रकाशित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel