26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: देवर के इश्क में पागल महिला ने उठाया खौफनाक कदम, शूटर बुलाकर करा दी पति की हत्या

Bihar News: बख्तियारपुर में पुलिस ने दिव्यांग धीरज हत्याकांड का खुलासा किया है. मिली जानकारी के अनुसार धीरज कुमार (25) की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी शालू कुमारी (22) को गिरफ्तार किया. उससे हुई गहन पूछताछ के दौरान आरोपित शालू ने चचेरे देवर के साथ मिलकर शूटर से पति की हत्या कराने की बात स्वीकारी.

Bihar News: बख्तियारपुर में पुलिस ने दिव्यांग धीरज हत्याकांड का खुलासा किया है. मिली जानकारी के अनुसार धीरज कुमार (25) की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी शालू कुमारी (22) को गिरफ्तार किया. उससे हुई गहन पूछताछ के दौरान आरोपित शालू ने चचेरे देवर के साथ मिलकर शूटर से पति की हत्या कराने की बात स्वीकारी.

आरोपित के घर के मोबाइल व नकदी बरामद

शालू ने बताया कि वह पति को रास्ते से हटाकर चचेरे देवर से शादी करना चाहती थी. शालू कि निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 2 लाख 43 हजार रुपए और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह के अनुसार बख्तियारपुर के रबाईच निवासी धीरज कुमार की हत्या कर शव धोबा नदी में फेंक दिया गया था. सोमवार को नदी कनारे से उसका शव बरामद किया गया है.

दो वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए एक टीम गठित की गई. जांच के दौरान टीम को जानकारी मिली कि युवक के घर से गायब होने के बावजूद पत्नी ने पुलिस को सूचित नहीं किया. यही वजह है कि पुलिस को पत्नी पर शक हुआ. जांच के दौरान पता चला की मृतक की पत्नी का उसके चचेरे देवर के साथ दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद पत्नी अपने पति को रास्ते से हटाकर देवर से शादी करना चाहती थी. आरोपी पत्नी अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर काफी दिनों से पति की हत्या की साजिश रच रही थी. जानकारी यह भी मिली है कि कुछ दिनों पहले धीरज ने 9 लाख रुपए की जमीन बिक्री की थी. उस रुपये पर शालू और उसके चचेरे देवर की नजर थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देवर संग मिलकर रची साजिश

दोनों ने मिलकर धीरज की हत्या करके उसके रुपये हड़पने की साजिश रची थी. आरोपित शालू ने चचेरे देवर के साथ मिलकर धीरज को धोबा पुल पर ले जाकर शूटर से हत्या करवा दी. थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि इस वारदात में कुल पांच अपराधियों के शामिल होने का पता चला है. पूछताछ के बाद आरोपित मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया गया है. साथ ही बाकी बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: एक क्लिक पर मिलेगी श्रमिकों से जुड़ी 16 योजनाओं की जानकारी, श्रम कल्याण बोर्ड की इस योजना के बारे में जानें

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel