पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर झूठे वादों और खोखले सपनों की गठरी लेकर बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि 2014 से ही मोदी जी झूठ परोसते आ रहे हैं. चाहे मोतिहारी की बंद चीनी मिल हो या बनारस को क्योटो बनाने का सपना. बिहार को अब झूठ नहीं उसका हक चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है