23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अब अपराधियों की खैर नहीं! बिहार के इन दो शहरों में बन रहा हाईटेक फोरेंसिक लैब

Bihar News: बिहार में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पटना और राजगीर में अत्याधुनिक फोरेंसिक लैब बनाई जा रही हैं, जहां डिजिटल साक्ष्यों की जांच आधुनिक तकनीकों से होगी, जिससे अपराधियों पर तेजी से कार्रवाई संभव होगी.

Bihar News: बिहार सरकार ने साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई के लिए तकनीकी मोर्चा खोल दिया है. राज्य में पहली बार पटना और राजगीर में अत्याधुनिक फोरेंसिक साइंस लैब की स्थापना की जा रही है. ये लैब नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (NFSU) के सहयोग से संचालित होंगी और डिजिटल साक्ष्यों की जांच में नई क्रांति लाएंगी.

इन फोरेंसिक लैबों में मोबाइल फोरेंसिक, नेटवर्क ट्रेसिंग, डेटा रिकवरी, डिजिटल सबूतों का विश्लेषण, डीप वेब ट्रैकिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जो अब तक बिहार में उपलब्ध नहीं थीं.

NFSU का कैंपस बनेगा साइबर अपराध जांच का हब

पटना में NFSU का ट्रांजिट कैंपस हिंदी भवन परिसर में तैयार किया जा रहा है. यहां न सिर्फ जांच होगी, बल्कि साइबर फोरेंसिक में विशेषज्ञ तैयार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे. राजगीर में बनने वाले स्थायी परिसर के लिए भी ज़मीन चिह्नित कर निर्माण प्रक्रिया तेज़ की गई है.

जांच लंबित रहने पर अफसरों से मांगा जाएगा जवाब

गृह विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि फोरेंसिक जांच से जुड़े सभी लंबित मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए. किसी भी अधिकारी द्वारा निर्देशों की अनदेखी करने पर कार्रवाई तय मानी जाएगी. विभाग ने कहा कि इन लैबों के शुरू होने से जांच प्रक्रिया तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद बनेगी.

Also Read: बिहार से गुजरात कमाने गया था युवक, फैक्ट्री में लोहे के नीचे दबकर मौत

डिजिटल क्राइम पर लगेगी लगाम

राज्य सरकार को उम्मीद है कि इन हाईटेक लैबों के शुरू होने से साइबर अपराधों की जांच में महीनों लगने वाला वक्त अब कुछ दिनों में ही सिमट सकेगा. इससे पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया दोनों को गति मिलेगी. साथ ही, डिजिटल अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई भी संभव होगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel