Bihar Petrol Diesel Price Today: बिहार में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही, लेकिन दरें अब भी ऊंचे स्तर पर हैं. इंडियन ऑयल, BPCL और HPCL जैसी सरकारी तेल कंपनियों ने 17 जून की सुबह 6 बजे जो ताजा कीमतें जारी कीं, उनमें किसी बड़े बदलाव की सूचना नहीं है.
पटना और राज्य औसत रेट्स
राजधानी पटना में पेट्रोल 105.49 रुपए और डीजल 92.32 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं पूरे राज्य का औसत रेट देखें तो पेट्रोल 106.94 रुपए और डीजल 92.98 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुका है.
कई ज़िलों में 106 रुपए के पार
बिहार के कई प्रमुख जिलों में पेट्रोल की कीमतें 106 रुपए प्रति लीटर के पार चल रही हैं, जो उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं. प्रमुख जिलों के दर इस प्रकार हैं
- सिवान – 106.66 रुपए प्रति लीटर
- पूर्णिया – 106.72 रुपए प्रति लीटर
- औरंगाबाद – 106.74 रुपए प्रति लीटर
- गया – 106.14 रुपए प्रति लीटर
- मुजफ्फरपुर – 106.21 रुपए प्रति लीटर
- किशनगंज – 106.94 रुपए प्रति लीटर
वहीं, दरभंगा और भागलपुर में यह दर थोड़ी कम होकर क्रमश 105.43 रुपए और 105.83 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है.
Also Read: बारात जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 5 साल के मासूम को कुचला, मौके पर ही मौत से मचा कोहराम
आम जनता पर असर
महंगाई से जूझ रही आम जनता के लिए पेट्रोल और डीजल की यह स्थिर लेकिन ऊंची कीमतें जेब पर बोझ बढ़ा रही हैं. विशेषकर ग्रामीण इलाकों में जहां ट्रांसपोर्ट लागत पहले ही अधिक है, वहां इसका सीधा असर खाद्य व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर भी पड़ रहा है.