24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police Transfer: बिहार में 40 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, कई जिलों के SDPO और ASP बदले

Bihar Police Transfer: बिहार में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए सरकार ने 40 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें SDPO और ASP स्तर के अधिकारी शामिल हैं. पटना, बक्सर, छपरा, सुपौल समेत कई जिलों में नए अधिकारियों की तैनाती हुई है.

Bihar Police Transfer: बिहार में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गृह विभाग ने राज्य भर में पुलिस अधिकारियों का बड़ा तबादला किया है. कुल 40 पुलिस पदाधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के अधिकारी शामिल हैं.

पटना जिले में कई अहम बदलाव

पटना जिले में कई अहम बदलाव किए गए हैं. पटना नगर SDPO टू का दायित्व कामाख्या नारायण सिंह को मिला है, वहीं पटना विधि व्यवस्था SDPO टू कुमार ऋषिराज और पटना सदर SDPO टू रंजन कुमार को नियुक्त किया गया है. राज्य के अन्य जिलों में भी तबादले की लहर चली है. सुपौल से राजकुमार शाह को सहरसा भेजा गया है. वहीं, छपरा में SDPO-1 रहे राज किशोर सिंह अब पटना सिटी (पूर्वी) की कमान संभालेंगे.

विशेष शाखा से बक्सर पहुंचे आनंद कुमार

आनंद कुमार पाण्डेय, जो अब तक विशेष शाखा पटना में तैनात थे, उन्हें बक्सर का नया SDPO बनाया गया है. पटना पुलिस मुख्यालय से सुरज कुमार को मुजफ्फरपुर नगर SDPO-1 के पद पर भेजा गया है.

पटना के प्रशिक्षण विभाग में कार्यरत आशोक कुमार दास को औरंगाबाद के राइनगर भेजा गया है. वहीं, अपराध अनुसंधान विभाग (CID) पटना में कार्यरत सुनीता कुमारी अब झाझा (जमुई) में SDPO की जिम्मेदारी संभालेंगी.

रामकुमार सिंह का छपरा में तबादला

प्रसाद नाथ साहू, जो पटना मुख्यालय में वेटिंग लिस्ट में थे, अब सहरसा में SDPO-1 बनाए गए हैं. अररिया में पदस्थापित रामकुमार सिंह का तबादला छपरा कर दिया गया है, जहां वे SDPO-1 का दायित्व संभालेंगे.

मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मधुबनी, जहानाबाद, औरंगाबाद समेत कई जिलों में SDPO और ASP स्तर के अधिकारियों के तबादले से प्रशासनिक अमले में हलचल है. गृह विभाग के इस फैसले को राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

Also Read: बिहार में 2011 में उभरी थी चंदन-शेरू की खौफनाक जोड़ी, तीन साल तक चलता रहा आतंक का खेल

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel