Bihar Police Transfer: बिहार में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गृह विभाग ने राज्य भर में पुलिस अधिकारियों का बड़ा तबादला किया है. कुल 40 पुलिस पदाधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
पटना जिले में कई अहम बदलाव
पटना जिले में कई अहम बदलाव किए गए हैं. पटना नगर SDPO टू का दायित्व कामाख्या नारायण सिंह को मिला है, वहीं पटना विधि व्यवस्था SDPO टू कुमार ऋषिराज और पटना सदर SDPO टू रंजन कुमार को नियुक्त किया गया है. राज्य के अन्य जिलों में भी तबादले की लहर चली है. सुपौल से राजकुमार शाह को सहरसा भेजा गया है. वहीं, छपरा में SDPO-1 रहे राज किशोर सिंह अब पटना सिटी (पूर्वी) की कमान संभालेंगे.
विशेष शाखा से बक्सर पहुंचे आनंद कुमार
आनंद कुमार पाण्डेय, जो अब तक विशेष शाखा पटना में तैनात थे, उन्हें बक्सर का नया SDPO बनाया गया है. पटना पुलिस मुख्यालय से सुरज कुमार को मुजफ्फरपुर नगर SDPO-1 के पद पर भेजा गया है.
पटना के प्रशिक्षण विभाग में कार्यरत आशोक कुमार दास को औरंगाबाद के राइनगर भेजा गया है. वहीं, अपराध अनुसंधान विभाग (CID) पटना में कार्यरत सुनीता कुमारी अब झाझा (जमुई) में SDPO की जिम्मेदारी संभालेंगी.
रामकुमार सिंह का छपरा में तबादला
प्रसाद नाथ साहू, जो पटना मुख्यालय में वेटिंग लिस्ट में थे, अब सहरसा में SDPO-1 बनाए गए हैं. अररिया में पदस्थापित रामकुमार सिंह का तबादला छपरा कर दिया गया है, जहां वे SDPO-1 का दायित्व संभालेंगे.
मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मधुबनी, जहानाबाद, औरंगाबाद समेत कई जिलों में SDPO और ASP स्तर के अधिकारियों के तबादले से प्रशासनिक अमले में हलचल है. गृह विभाग के इस फैसले को राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
Also Read: बिहार में 2011 में उभरी थी चंदन-शेरू की खौफनाक जोड़ी, तीन साल तक चलता रहा आतंक का खेल