24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: 990 सिपाहियों का बिहार में हो गया प्रमोशन, पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दी लिस्ट  

Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से 990 सिपाहियों का प्रमोशन कर दिया गया है. इन सिपाहियों को अब एएसआई बनाने का बड़ा फैसला लिया गया है. इसके साथ ही 731 पुलिस अफसरों की एक लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. बड़ा फैसला लेते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से 990 सिपाहियों का प्रमोशन कर दिया गया है. अब ये सभी 990 सिपाही एएसआई बन गए. इसके साथ ही 731 पुलिस अफसरों की लिस्ट भी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई है. जानकारी के मुताबिक, लिस्ट को 1 अप्रैल 2025 तक की स्थिती को देखते हुए बनाया गया है. इससे पुलिस विभाग में तरक्की और काम करने के तरीके में पारदर्शिता आएगी. 

इन अफसरों को नहीं मिला मौका

हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि, कुछ शर्तों के अनुसार, सजा पाए या केस वाले अफसर इस मौके से वंचित रह गए. ऐसे में अब आने वाले समय में और भी पुलिसकर्मियों को प्रमोशन मिलने की उम्मीद है. खबर की माने तो, 990 सिपाहियों के प्रमोशन की लिस्ट उनकी अच्छी परफॉर्मेंस और सेवा के कारण हुआ है. यह प्रमोशन इन पुलिसकर्मियों के करियर में एक नया मोड़ लाएगा. साथ ही साथ बिहार पुलिस की कार्यक्षमता और नेतृत्व क्षमता भी बढ़ेगी. बता दें कि, इन ASI को अलग-अलग जिलों और यूनिटों में भेजा जाएगा. जहां वे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करेंगे.

आगे भी जारी रहेगी प्रमोशन की प्रक्रिया 

बता दें कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से 731 पुलिस अफसरों की एक लिस्ट भी जारी की गई है. इस लिस्ट का मकसद पुलिस विभाग में तरक्की और पोस्टिंग को और भी पारदर्शी बनाना है. इतना ही नहीं, लिस्ट में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर 7 दिनों के अंदर पुलिस मुख्यालय में शिकायत करने की भी बात कही गई है. साथ ही वे शिकायत के साथ सबूत भी देंगे. इसके अलावा पदोन्नति और वरीयता सूची के साथ कुछ सख्त नियम भी जारी किए गए हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय के इस कदम के बाद कहा जा रहा है कि, प्रमोशन की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. 

Also Read: Bihar: कॉलेज ने दिया 100 में से 101 नंबर, छात्र की मार्कशीट हो रही वायरल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel