21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: अब नशे के कारोबार पर कसेगा शिकंजा, ADG कुंदन कृष्णन बोले- डीजीपी को लगातार मिल रही थी शिकायतें

Bihar Police: बिहार पुलिस नशे के खिलाफ अलग से दो यूनिट बनाने जा रही है. केंद्र सरकार के पास इसके लिए जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसकी मंजूरी मिल गई है. इसकी जानकारी एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने दी.

Bihar Police: बिहार पुलिस नशे के खिलाफ अलग से दो यूनिट बनाने जा रही है. केंद्र सरकार के पास इसके लिए जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसकी मंजूरी मिल गई है. इसकी जानकारी एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने दी. उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ के खिलाफ लगातार कदम उठाया जा रहा है. बेचने वाले और सप्लायर के चेन को तोड़ा जा रहा है.

CID के अंतर्गत थी एक इकाई

बता दें कि दो यूनिट 1. साइबर क्राइम कम साइबर सिक्योरिटी इकाई 2. नशीली पदार्थ प्रॉहिबिटेशन इकाई अब तक NDPS एक्ट से जुड़े मामले इकोनॉमिक ऑफेंस विभाग देख रहा था. प्रॉहिबिटेशन को लागू करने के लिए सीआईडी के अंतर्गत ही एक इकाई थी. लेकिन समाज में जो बदलाव आया है, नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री और खपत बढ़ी है, इसे रोकने के लिए दूसरे राज्यों के जैसे नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के अनुरूप बिहार में भी स्टेट एंटी नारकोटिक कम प्रॉहिबिटेशन को भी मंजूरी मिल गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नशे को लेकर मिल रही थी शिकायत

बता दें कि डीजीपी के जनता दरबार में भी बड़े पैमाने पर युवाओं के नशा करने के बारे में शिकायत मिल रही थी. वर्तमान में आरा और पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) ओपीएम के लिए हॉटस्पॉट में शामिल है. इसके अलावा झारखंड से सटे गया, चतरा के इलाके में इसका चेन बना हुआ है. इस चेन को तोड़ने का प्रयास जारी है. इस कड़ी में लगभग 6 से 7 लोगों की पहचान की गई है,  जिनकी संपत्ति जब्त होगी.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: चुनाव लड़ने को लेकर चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, सीट पर सस्पेंस बरकरार, बोले- हां मैं…

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel