22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 20-25 उम्र वाले लुटेरों का गैंग धराया, झारखंड जाकर मिनटों में करोड़ों के गहने लूटकर हुआ था फरार

Bihar News: बिहार में 20 से 25 उम्र वाले लुटेरों के गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हाल में ही बोकारो में हुई ज्वेलरी शॉप लूटकांड में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी 20 से 25 साल उम्र के बीच के अपराधी हैं.

बिहार एसटीएफ ने झारखंड के बोकारो के चास थाना क्षेत्र में स्थित आस्था ज्वेलर्स लूटपाट मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की और पटना पुलिस के सहयोग से छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पटना और मोतिहारी से इनकी गिरफ्तारी हुई. इन शातिरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 20 से 25 वर्ष के बीच इन अपराधियों की उम्र है और ये बेखौफ होकर आभूषण दुकानों में लूटपाट करते थे. एसटीएफ ने इन आरोपितों के पास से गहने वगैरह भी बरामद किए हैं.

बोकारों में ज्वेलरी शॉप लूटने वालों को बिहार एसटीएफ ने दबोचा

बोकारो के आस्था ज्वेलर्स में पांच करोड़ की लूट के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर बिहार एसटीएफ ने दबोच लिया. बदमाशों के पास से लूटे गए सोने के गहने, नकदी और कार बरामद हुए हैं. इन आरोपियों को झारखंड पुलिस के हवाले करने की तैयारी है. जो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं वो 20 से 25 वर्ष के बीच के ही हैं. इनमें पटना का राहुल पटेल, पश्चिमी चंपारण का रौशन सिंह, पूर्वी चंपारण का आदित्य राज, प्रिंस और सुमन व मुखाफिर हवारी तो वैशाली का नितेश कुमार शामिल है.

ALSO READ: बिहार में बालू माफियाओं के पैसे से विधायकों को खरीदने की थी तैयारी? EOU की पूछताछ में कई बड़े राज आए बाहर

डायमंड है इस गैंग का बॉस

पूछताछ में इन आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने लूटपाट की थी. इस लूटपाट का मुख्य आरोपी राहुल पटेल उर्फ डायमंडल है जो पटना के अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट का भी आरोपी है. वहीं अन्य आरोपितों का भी आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है.

Screenshot 2025 06 25 105938
बिहार के 20-25 उम्र वाले लुटेरों का गैंग धराया, झारखंड जाकर मिनटों में करोड़ों के गहने लूटकर हुआ था फरार 3

धनबाद और जमशेदपुर में भी आभूषण दुकानों में कर चुका है लूटपाट

इस गैंग ने धनबाद के बैंक मोड़ और जमशेदपुर सिटी के ज्वेलर्स दुकानों में भी लूटपाट की घटना को पहले अंजाम दिया है. बिहार और झारखंड दोनों राज्यों की एसटीएफ इन बदमाशों को ढूंढ रही थी. ये बदमाश पटना से कार लेकर सोमवार की शाम को चास पहुंचे थे. शाम में आस्था ज्वेलर्स में लूटपाट की और शाम को ही बिहार के लिए रवाना हो गए थे.

10 मिनट में पांच करोड़ के गहने लूटे

बोकारो के चास में 23 जून की शाम को आस्था ज्वेलर्स में लूटपाट की गयी थी. हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में धावा बोला और 10 मिनट के अंदर ही पांच करोड़ मूल्य के सोने के गहने और कैश लूट लिए थे. दो बाइक पर सवार होकर ये बदमाश लूटपाट करने पहुंचे थे. ग्राहक के रूप में ये आए और चांदी की अंगुठी दिखाने को कहा. इसी दौरान दुकान के कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट करके फरार हो गए थे .

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel