पटना. बिहार पुलिस को पासपोर्ट आवेदनों का सत्यापन मात्र 12 दिन में पूरा करने के लिए विदेश मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ राज्य पुलिस बल के रूप में ‘सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्निशन’ से नवाज़ा है. यह सम्मान पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी ने नयी दिल्ली में विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा से ग्रहण किया. विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पांच वर्षों में सत्यापन का औसत समय 18 दिन से घटकर अब 12 दिन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है