22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: अब ड्यूटी पर नहीं पहन सकेंगी झुमका-नथिया! महिला पुलिसकर्मियों के लिए जारी हुआ नया फरमान

Bihar Police: बिहार पुलिस मुख्यालय ने महिला पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी के दौरान श्रृंगार और गहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. नया आदेश सभी जिलों में लागू किया गया है. नियम तोड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है, जिससे पुलिस की प्रोफेशनल छवि बनी रहे.

Bihar Police: पुलिस मुख्यालय के ADG द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान बड़े-बड़े गहने जैसे झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य सजावटी वस्तुओं का इस्तेमाल अक्सर देखा गया है, जो एक अनुशासित बल की मर्यादा के प्रतिकूल है. इस कदम का मकसद पुलिस बल की एकरूपता, प्रोफेशनल छवि और अनुशासन को बनाए रखना है, जिससे जनता के सामने पुलिस की विश्वसनीयता और गंभीरता बनी रहे.

डीजीपी के निर्देश के बाद आया आदेश

इस आदेश के पीछे बिहार के डीजीपी विनय कुमार की वह समीक्षा बैठक है, जिसमें उन्होंने पुलिस बल के अनुशासन को लेकर चिंता जताई थी. बैठक के बाद यह स्पष्ट निर्देश जारी हुआ और अब सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को आदेश का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

क्या होगा अगर नियम तोड़ा गया?

आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कोई महिला कर्मी इस नियम की अवहेलना करती है, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई विभागीय प्रक्रिया के तहत होगी और सख्ती से लागू की जाएगी.

क्या होगा अगर नियम तोड़ा गया?

बिहार पुलिस का यह नया आदेश महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान वेशभूषा और व्यवहार को लेकर सख्ती दर्शाता है। जहां एक ओर यह अनुशासन और मर्यादा के पक्ष में है, वहीं दूसरी ओर यह निर्णय कुछ चर्चाओं को भी जन्म दे सकता है, खासकर जब बात व्यक्तिगत स्वतंत्रता बनाम ड्यूटी की होती है.

Also Readपटना एयरपोर्ट पर टेकऑफ और लैंडिंग में अब नहीं होगी देरी! नया टैक्सी ट्रैक बदलेगा पूरा सिस्टम, जानें क्या होगा फायदा

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel