Patna News: पटना के पीरबहोर थाना परिसर में स्थित पुलिस क्वार्टर से शनिवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कांस्टेबल धनंजय कुमार ने अपनी पत्नी दीपिका भारती की हत्या कर दी है. महाकुंभ से लौटने के दो दिन बाद कांस्टेबल ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
महाकुंभ से लौटने के दो दिन बाद हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, 2010 बैच का सिपाही धनंजय कुमार वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है. पहले ग्रामीण एसपी का बॉडीगार्ड रह चुका है. वह अपनी पत्नी दीपिका के साथ पुलिस क्वार्टर में रहता था. दोनों दो दिन पहले ही महाकुंभ स्नान कर घर लौटे थे. कुंभ यात्रा से पहले उन्होंने अपनी 5 साल की बेटी को नानी के घर भेज दिया था. उसके बाद आज सुबह घटना को अंजाम दिया.
एफएसएल टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी दीक्षा समेत वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद हत्या की वजह मानी जा रही है, हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Also Read: पटना में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, आग लगने से जिंदा जलकर ड्राइवर की मौत
क्या है हत्या की वजह?
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है. हत्या की असली वजह क्या थी. इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें