28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस का सिपाही कैसे बना कुख्यात अपराधी? सस्पेंड होकर AK-47 और इंसास से हत्या की रचने लगा साजिश

बिहार पुलिस के निलंबित सिपाही सरोज कुमार सिंह को मुठभेड़ में एसटीएफ ने धर दबोचा. सरोज सिंह के घर से एके 47 और इंसास राइफल समेत कारतूस वगैरह भी बरामद किए गए. समस्तीपुर और पटना में छापेमारी की गयी.

बिहार पुलिस का एक सिपाही वर्दी पहनकर भी अपराध की घटनाओं में ही दिलचस्पी ले रहा था. जब उसकी ये करतूत सीनियर अधिकारियों की नजर में आयी तो जांच के बाद उसे सस्पेंड कर दिया. इस शख्स का नाम है सरोज कुमार सिंह जो समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. सरोज सिंह सस्पेंड होने के बाद पूरी तरह अपराध की दुनिया में उतर गया और कुख्यात अपराधी की तरह काम करने लगा. शुक्रवार को एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने मिलकर उसे धर दबोचा.

घर से एके-47, इंसास, कार्बाइन और राइफल बरामद

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की. निलंबित सिपाही और कुख्यात अपराधी सरोज सिंह के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान सरोज सिंह के मकान में छिपाकर रखे गए एके-47, इंसास, कार्बाइन और राइफल जैसे आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में कारतूस व खोखे बरामद किए गए. पटना में भी उसके ठिकानों को खंगाला गया.

06Sam 23 06062025 59 C591Muz124092475
आरोपी को लेकर जाती पुलिस

ALSO READ: Video: सड़क किनारे चाय पी रहे तेजस्वी यादव बस 5 फीट दूर थे, रात 2 बजे बेलगाम ट्रक से बाल-बाल बचे

सरोज सिंह ने STF पर चलायी गोली, दबोचा गया

छापेमारी सुबह 3 बजे ही शुरू कर दी गयी. करीब छह घंटे तक रेड चली. पुलिस की कार्रवाई से घबराकर सरोज सिंह और उसके गुर्गों ने गोलीबारी शुरू कर दी. लेकिन उसे धर दबोचा गया. सूत्र बताते हैं कि सरोज सिंह प्रिंस मुखिया और नवीन सिंह की हत्या की साजिश रच रहा था. एसटीएफ को तकनीकी निगरानी के आधार पर उसका लोकेशन मिला तो धर दबोचा.

06Sam 24 06062025 59 C591Muz124092486
छापेमारी के दौरान पुलिस

फरवरी महीने में हुआ था सस्पेंड

सरोज कुमार सिंह वर्ष 2008 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर नियुक्त हुआ था. जहानाबाद जिले में उसकी पोस्टिंग थी जहां यातायात थाने में रहते हुए उसपर गंभीर आरोप लगे. वह अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने लगा और उसके सबूत भी सीनियर अधिकारियों के हाथ लग गए. फरवरी 2025 में उसे सस्पेंड कर दिया गया था. उसके खिलाफ मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel