Bihar Police: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट अस्पताल में तब हंगामा हो गया जब एक मरीज का इलाज यूट्यूब देखकर किया जा रहा था और मरीज की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ किया. मरीज को उल्टी की शिकायत के साथ बीते दिन भर्ती कराया गया था. मृतक युवक भोजपुर का रहने वाला है और वह सीआईएसएफ में सलेक्ट हो चुका था. मृतक के परिजन ने नर्सिंग होम के सभी डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यूट्यूब देखकर इलाज करने का आरोप
आक्रोशित परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में यूट्यूब देखकर उनके मरीज का इलाज किया जा रहा था. इसी लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लें और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करें.
पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाया
लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन, सभी डॉक्टर और नर्स फरार हो गए हैं. वहीं अस्पताल की तरफ से कोई कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है. वहीं थानेदार ने इस मामले को लेकर कहा कि जांच के बाद ही सब क्लियर हो पाएगा.
ALSO READ: Bihar News: बिहार में खुलने जा रहा 18 नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आएगी क्रांति