24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में हादसे में बिहार पुलिस के चालक की गयी जान

patna news: बिहटा. बिहार पुलिस लाइन पटना से ड्यूटी पर निकले चालक हवलदार मिथिलेश कुमार (30वर्ष) की शनिवार तड़के सुपौल जिले के प्रतापगंज के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

बिहटा. बिहार पुलिस लाइन पटना से ड्यूटी पर निकले चालक हवलदार मिथिलेश कुमार (30वर्ष) की शनिवार तड़के सुपौल जिले के प्रतापगंज के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब वह सरकारी बोलेरो को किनारे लगाकर बाहर निकल रहे थे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पूर्णिया पुलिस लाइन में एसपी व कर्मियों ने सलामी देकर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. मिथिलेश वर्ष 2017 में बिहार पुलिस में हवलदार चालक के पद पर नियुक्त हुए थे. 2020 में उनका विवाह माधुरी कुमारी से हुआ था. मृतक की चार वर्षीया बेटी अनीश कुमारी के आर्द्र नेत्रों ने उपस्थित जनों को विह्वल कर दिया. परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शव को पैतृक गांव पथलौटिया लाया जा रहा है. अंतिम संस्कार रविवार सुबह मनेर के हल्दी-छपरा श्मशान घाट पर किया जायेगा.

नवविवाहिता ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

अथमलगोला. थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में शनिवार के दिन एक नव विवाहिता ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला के बारे में बताया जाता है कि करीब 7 महीना पहले गांव के बगल के ही लड़के से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था और पति पानी बेचकर परिवार का पोषण कर रहा है. महिला की सास प्राइवेट बैंक से लोन लिया था जिसका किश्ती चुकाने के लिए अपने पति को बोला, इसको लेकर मोबाइल पर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार और एसडीपीओ 2 अभिषेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की अनुसंधान करने में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel