25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar में एक साथ 98 पुलिस पदाधिकारियों पर गिरी गाज! एसपी ने रोका वेतन

Bihar Police: बिहार के सारण जिले में 98 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाया गया है. उनके खिलाफ लापरवाही का आरोप है. वहीं, 18 पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Police: बिहार में अब 98 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है. बिहार के सारण जिले में इन पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है. इसको लेकर बताया गया कि सारण जिले में आपराधिक मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सारण जिले के अंतर्गत मार्च 2025 में दो या दो से कम मामलों का निष्पादन करने वाले कुल 98 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी गयी है. 

इन थानों के पुलिस पदाधिकारियों का वेतन रोका गया

प्रशासन द्वारा जिन पुलिस पदाधिकारियों का वेतन रोका गया है, उसमें दरियापुर थाने से छह, मढ़ौरा से तीन, पानापुर से एक, इसुआपुर थाने से सात, सोनपुर से चार, हरिहरनाथ थाने से दो, भगवान बाजार थाने से दो, नयागांव थाने से दो, दिघवारा थाने से पांच, मशरख से एक, परसा से तीन, डेरनी से एक, अकीलपुर से एक, मकेर से चार, तरैया से एक, एएलटीएफ मढ़ौरा से एक, गौरा थाने से दो, गड़खा थाने से दो, डोरीगंज से एक, अवतारनगर थाने से तीन, मांझी थाने से एक, एकमा थाने से चार, दाउदपुर थाने से छह, जनता बाजार थाने से चार, रसूलपुर थाने से एक, मुफ्फसिल थाने से 12, नगर थाने से दो, बनियापुर थाने से एक, जलालपुर थाने से दो, रिविलगंज थाने से दो, कोपा थाने से दो, सहाजितपुर थाने से छह, खैरा थाने से एक पदाधिकारी शामिल हैं.

18 पुलिस पदाधिकारी हुए पुरस्कृत

एसपी ने बताया कि कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी हैं, जिन्होंने निर्धारित समय के भीतर मामलों का निष्पादन किया है. ऐसे 18 पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया है. इनके द्वारा 10 या 10 से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया है, जो काफी सराहनीय है.

ALSO READ: Good News: बिहार में कैंसर मरीजों के लिए अच्छी खबर, 6 जिलों में खुलने जा रहा डे केयर सेंटर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel