23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: मीडिया को अब जो कहेंगे ADG ही कहेंगे, DGP विनय कुमार का अहम आदेश

Bihar Police: डीजीपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रेस एवं मीडिया के लिए पहले से ही अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पटना को पुलिस मुख्यालय का प्रवक्ता नामित किया गया है. मीडिया को दी जाने वाली सभी जानकारियां प्रेस नोट के माध्यम से दी जाएंगी,

Bihar Police: पटना. बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने राज्य भर के पुलिस अधिकारियों के लिए एक अहम निर्देश जारी किया है. अब किसी भी घटना या मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करने का अधिकार सिर्फ पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता को होगा. इस निर्देश का उद्देश्य मीडिया को सटीक, संक्षिप्त और आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराना है. डीजीपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रेस एवं मीडिया के लिए पहले से ही अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पटना को पुलिस मुख्यालय का प्रवक्ता नामित किया गया है. मीडिया को दी जाने वाली सभी जानकारियां प्रेस नोट के माध्यम से दी जाएंगी, जिसे पुलिस प्रवक्ता सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाएंगे.

01254199 7Ca1 4779 9A9A 4179Abe26950
Bihar police: मीडिया को अब जो कहेंगे adg ही कहेंगे, dgp विनय कुमार का अहम आदेश 3

कोई पुलिसकर्मी नहीं देंगे मीडिया को बाइट

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई अन्य पुलिस अधिकारी या कर्मी व्यक्तिगत रूप से मीडिया को बाइट नहीं देंगे. सभी महत्वपूर्ण मामलों की जानकारी लिखित रूप में तैयार कर डीजीपी के अनुमोदन के बाद प्रवक्ता के माध्यम से साझा की जाएगी. डीजीपी का यह कदम पुलिस विभाग की सार्वजनिक छवि को नियंत्रित करने और विवादों से बचने के उद्देश्य से उठाया गया है. हाल के महीनों में कई घटनाओं में पुलिस अधिकारियों के व्यक्तिगत बयानों के कारण गलतफहमियां और विवाद पैदा हुए, जिससे विभाग की साख प्रभावित हुई थी.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel