27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की तैयारी, सिपाही से लेकर दारोगा तक का होगा तबादला

Bihar Police Transfer-Posting: बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर तबादले की तैयारी चल रही है. सिपाही से लेकर दारोगा तक का तबादला होना है. ट्रांसफर पोस्टिंग किन पुलिसकर्मियों का होना है, इसकी जानकारी भी आ गयी है.

Bihar Police Transfer-Posting: बिहार पुलिस में बड़े लेवल पर ट्रांसफर-पोस्टिंग होने वाला है. सिपाही से लेकर दारोगा स्तर तक के पदाधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर सोमवार को पुलिस मुख्यालय में राज्यस्तरीय स्थानांतरण समिति की बैठक हुई. जिसमें तबादले की प्रक्रिया पर अंतिम मुहर लगा दी गयी है. इसबार ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटर के माध्यम से रेंडमाइज्ड तरीके से होगी.

सिपाही से लेकर दारोगा तक के तबादले

कंप्यूटर के माध्यम से रेडमाइज्ड तरीके से प्रक्रिया को अपनाने के पीछे की वजह यह है कि स्थानांतरण निष्पक्ष और पारदर्शी बने. जिन पुलिसकर्मियों ने किसी एक जिले में अगर चार साल और किसी एक जोन में आठ साल अपनी सेवा पूरी कर ली है तो उनके नाम ही इस तबादला लिस्ट में रहेगा. इसमें सिपाही, हवलदार, जमादार और दारोगा स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं.

ALSO READ: ‘7 दिन में DSP और सिपाही को गिरफ्तार करिए…’ बिहार में मर्डर के आरोपियों के लिए पटना हाईकोर्ट का फरमान

लिस्ट हो चुकी है तैयार

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, स्थानांतरण सूची तैयार कर ली गयी है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. नये पदस्थापना के तहत पुलिसकर्मियों को दूसरे जिलों और जोनों में भेजा जायेगा, ताकि कार्यक्षमता बढ़ायी जा सके.

मुंगेर रेंज में 1114 पुलिसकर्मियों के तबादले होंगे

बिहार पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग की जानकारी सामने आने पर पुलिस महकमे में भी इसकी चर्चा शुरू हो गयी है. मुंगेर रेंज में 60 दारोगा समेत 1114 पुलिसकर्मियों का तबादला इसबार होना है. डीआइजी कार्यालय में तैनात आधा दर्जन पुलिसकर्मियों का भी तबादला होना है. रेंज के 10 जमादार और 1044 सिपाहियों का ट्रांसफर होगा. मुंगेर रेंज में चार जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा शामिल हैं. सबसे अधिक जमुई जिले के 393 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होगा. मुंगेर के 358 पुलिसकर्मियों के तबादले होंगे. ऐसे ही अन्य रेंज में भी सूची तैयार है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel