23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों का बदला विभाग, नितिन नवीन बने पथ निर्माण विभाग के मंत्री

Bihar Politics मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को मंत्री बनाया है. सभी सातों मंत्री भाजपा कोटे से हैं. गुरुवार को इनको विभाग भी आवंटित कर दिया गया. नए मंत्रियों के साथ ही भाजपा कोटे के 21 मंत्रियों के विभागों के विभाग भी बदल दिए गए हैं. देखिए किसे कौन विभाग मिला है.

Bihar Politics बिहार में बुधवार को कैबिनेट के विस्तार के बाद आज नए मंत्रियों को उनका विभाग भी आवंटित कर दिया गया है. बुधवार को बीजेपी कोटे से 7 नए मंत्री बनाए गए थे. विभागों के बंटवारे से पहले आज यानी गुरुवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर नए मंत्रियों के लिस्ट के साथ मिले. करीब एक घंटे की इस मुलाकात के बाद दोनों सीनियर नेताओं ने मंत्रियों के विभाग अपनी अन्तिम मुहर लग दी. इसके बाद डिप्टी सीएम कैबिनेट सचिव के साथ राजपाल से मिलकर बिहार के नए मंत्रियों के उनके विभागों की सूची सौंप दी. इसके साथ ही कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए.

नितिन नवीन बने पथ निर्माण मंत्री

सम्राट चौधरी वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग, विजय कुमार सिन्हा कृषि विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, इनसे पथ निर्माण विभाग लेकर नितिन नवीन को दे दिया गया है. प्रेम कुमार सहकारिता विभाग, रेणु देवी पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग, मंगल पाण्डे स्वास्थ्य विभाग विधि विभाग का जिम्मा मिला है.

संतोष समुन बने अब लघु जल संसाधन विभाग मंत्री

इसी प्रकार नीरज कुमार सिंह बबलू को लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग,जनक राम अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग,कृष्णनन्दन पासवान गन्ना उघोग विभाग,सुरेन्द्र मेहता खेल विभाग, नीतीश मिश्रा उघोग विभाग, हरि सहनी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग,जिवेश कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग,विजय मंडल आपदा प्रबंधन विभाग, केदार गुप्ता पंचायती राज विभाग, संतोष सिंह श्रम संसाधन विभाग, संजय सरावगी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, डॉ सुनील कुमार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजू कुमार सिंह पर्यटन विभाग, मोतीलाल प्रसाद कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, मंटू सिंह सूचना प्रावैधिकी विभाग और संतोष सुमन (हम) को लघु जल संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है.

Departments Of Ministers Changed
Bihar politics: कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों का बदला विभाग, नितिन नवीन बने पथ निर्माण विभाग के मंत्री 3
RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel