Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सत्ता और विपक्ष के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है. अब मुकाबला सिर्फ रैलियों और बयानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पोस्टर और सोशल मीडिया पर भी जोरदार वार-पलटवार देखने को मिल रहा है.
BJP ने तेजस्वी को करार दिया ‘क्रेडिट चोर’
भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें ‘क्रेडिट चोर’ करार दिया है. बीजेपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पोस्टर जारी कर लिखा, ‘बिहार के लोग मस्त, क्रेडिट चोर तेजस्वी पस्त.’ पोस्टर में दावा किया गया है कि बिहार सरकार ने एक करोड़ रोजगार, 1100 रुपये पेंशन, 125 यूनिट फ्री बिजली और 35% महिला आरक्षण जैसे बड़े फैसले लिए हैं, लेकिन तेजस्वी यादव इन उपलब्धियों का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं.
तेजस्वी का पलटवार, गाने के जरिए ली चुटकी
बीजेपी के इस पोस्टर वार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अलग ही अंदाज में पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक महिला मोतिहारी में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए गाना गा रही है. गाने के बोल हैं, ‘मोतिहारी की चाय फीकी है, वह मोदी जी… चीनी मिल अपने लगवाए नहीं वह मोदी जी.’ तेजस्वी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से बिहार तंग आ चुका है, बिहारियों ने आपके लिए यह गाना समर्पित किया है.’
लालू यादव ने भी बोला हमला
तेजस्वी के बाद लालू प्रसाद यादव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बरसे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा, ‘जुमला सुनने बिहार फिर कब आओगे? बिहार अब हेराफेरी नहीं होने देगा.’
Also Read: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पश्चिम बंगाल से शेरू गैंग के 3 शूटर पकड़े गए, जेल से रची गई थी साजिश