Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया और लोगों से एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. अब सोमवार (31 मार्च 2025) को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “बिहार में चारों ओर विकास हो रहा है, लेकिन उनको (तेजस्वी यादव) दिखाई नहीं देता है. अगर दिखाई नहीं देता तो आंखों का इलाज करा लें. जनता की आवाज सुनाई नहीं देती तो अपने कान ठीक करवा लें. जंगलराज वाली पार्टी के लोगों को विकास से कोई मतलब नहीं है. उनमें लालू यादव, उनके पुत्र, कम्युनिस्ट पार्टी के लोग कहते हैं कि बिहार में विकास नहीं हो रहा है. मैं ऐसे नेताओं को कहना चाहता हूं कि आंख से चश्मा हटाइए और जनता की आवाज को अपने कानों से सुनिए. ना वो लोग देखते हैं और ना सुनते हैं वे गूंगे-बहरे हैं.”
लालू यादव पर साधा निशाना
नित्यानंद राय ने आगे केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “20 सालों में बिहार में हुए विकास कार्यों का हिसाब गृह मंत्री ने गोपालगंज की सभा में दिया. उनके (लालू यादव) जमाने में बिहार में सड़क नहीं थी, अब सड़क है. ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड, फोर लेन पटना-सासाराम और आरा होते हुए कॉरिडोर निर्माण की मंजूरी भी मिल गई है. पहले बिहार में स्कूल जर्जर थे, सड़कें नहीं थीं, बिजली नहीं थी, नलों में पानी नहीं था, गुंडाराज था, जंगलराज था, रोजगार नहीं था, पलायन हो रहा था.”
विपक्ष को दिया आंख-कान के इलाज का सुझाव
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आगे तंज कसते हुए कहा, “देश की 25 करोड़ जनता गरीबी रेखा से बाहर निकल चुकी है और बिहार में भी लाखों लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं. बिहार में रोजगार के कई नए अवसर खुले हैं. अगर विपक्ष को बिहार का विकास दिखाई नहीं देता है तो अच्छे डॉक्टर से आंख का इलाज करा ले और सुनाई नहीं दे रहा है तो कान का इलाज करा ले.”
ALSO READ: Vande Bharat: पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, देखें रूट और टाइमिंग