Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर अक्सर चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है. कई बार शराबबंदी कानून के विफल होने को लेकर बड़े-बड़े सवाल खड़े किए जाते हैं. केंद्रीय मंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी तो कई बार शराबबंदी पर मुखर कर अपनी बात रखते हुए दिखे. ऐसे में अब बीजेपी के मंत्री ने बड़ी बात कह दी है, जिसके बाद गहमागहमी का माहौल बन गया है. बिहार में शराबबंदी खत्म होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. दरअसल, बीजेपी के मंत्री राजू सिंह ने शराबबंदी से व्यवसाय पर प्रभाव पड़ने की बात कही और यह भी कहा कि, इस पर वे सीएम नीतीश से बात करेंगे.
‘शराबबंदी से उद्योग हो रहा प्रभावित’
जानकारी के मुताबिक, मंत्री राजू सिंह ने कहा कि, शराबबंदी से होटल और फिल्म उद्योग प्रभावित हो रहा है. इस नीति के चलते इन लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर चर्चा करेंगे. इस दौरान मंत्री राजू सिंह ने एक बड़ी बात यह भी कहा कि, गुजरात की तर्ज पर बिहार में भी शराबबंदी कानून में रियायत देने को लेकर अपनी बात रखेंगे. वहीं, जिस तरह से पर्यटन मंत्री राजू सिंह का बयान सामने आया है, उसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
एक बार फिर चर्चे में शराबबंदी
बता दें कि, मंत्री जी के इस बयान पर अन्य राजनीतिक नेताओं की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. वहीं, बिहार में शराबबंदी के विफल होने को लेकर अक्सर मामला सुर्खियों में छा जाता है. एक ओर जहां सरकार शराबबंदी कानून की सफलता की बात कहती है तो वहीं कई बार इस तरह के वाकये सामने आए, जिसके बाद शराबबंदी कानून पर बड़े-बड़े सवाल खड़े किए गए. तो वहीं अब पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने व्यवसाय पर प्रभाव पड़ने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की बात कही है.
Also Read: Akshara Singh: भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह को मिला ये बेहद खास अवॉर्ड, बोलीं- ‘कभी सोचा नहीं था कि…’