22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी नड्डा पहुंचे पटना एयरपोर्ट, सीएम नीतीश के साथ करेंगे बैठक, तीन जिला को मिलेगी बड़ी सौगात

Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं. इस दौरान जेपी नड्डा पटना के अलावा भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर भी जाएंगे.

Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं. इस दौरान जेपी नड्डा पटना के अलावा भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर भी जाएंगे. पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनका स्वागत बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ की. पटना एयरपोर्ट से वो सीधा स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां भाजपा के बड़े नेताओं के साथ वे मुलाकात किए हैं. उसके बाद नीतीश कुमार के साथ बैठक को लेकर सीएम हाउस पहुंचे हैं.

बता दें कि बिहार के नेताओं के साथ करीब एक घंटे वर्तमान राजनीति पर बातचीत कर विधानसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. अभी बीजेपी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर कितने लोग जुड़ रहे हैं और कैसे एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य पूरा करना है इस पर भी कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे.

Also Read: बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को फिर मिलेगा नया स्मार्टफोन, जल्द टेंडर होगा जारी…

मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे उनके आवास, फिर नेत्र अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

जेपी नड्डा स्टेट गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक समाप्त करने के बाद करीब 11:25 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के साथ करीब एक घंटे की बैठक है. उसके बाद CM नीतीश के साथ IGIMS अस्पताल पहुंचेंगे. वहां स्वास्थ्य मंत्री नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.

Also Read: क्या जमीन सर्वे में वंशावली और शपथ पत्र की जरूरत है? बंदोबस्त पदाधिकारी ने कन्फ्यूजन किया दूर…

गया-भागलपुर के अस्पताल में बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का करेंगे उद्घाटन

जेपी नड्डा दोपहर 2 बजे नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद हेलीपैड से भागलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. जेपी नड्डा का दोपहर का खाना भी उसी अस्पताल में होगा. भागलपुर से निकल कर करीब 5:30 बजे वह गया पहुंचेंगे. जहां अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वह रात 8 बजे पटना पहुंचेंगे और स्टेट गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

हरतालिका तीज व्रत का सबसे शुभ मुहूर्त, जानें पूजन का सही समय, नियम

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel