23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव के कार्यकाल को लेकर फ्रंट फुट पर आई आरजेडी, बीजेपी ने याद दिला दी पलायन और गुंडागर्दी

Bihar Politics: तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी ने बिहार में बीजेपी पर हमला बोलते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसपर अब बीजेपी नेता का पलटवार सामने आया है. बीजेपी नेता ने कहा कि जनता सब जानती है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बिहार सरकार को घेरने की कोशिश की. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए पोस्ट में लिखा गया, “ये फर्क देख लो, 17 साल का तुम्हारा चौपट राज Vs तेजस्वी के सिर्फ 17 महीने, जब नौकरी और नियुक्ति की खबरों से भरे रहते थे अखबार. जब उपमुख्यमंत्री थे तेजस्वी, युवाओं के लिए वैकेंसी निकलती थी, बिना पर्चा लीक हुए परीक्षा आयोजित होती थी. नियुक्ति पत्र बंटते थे. युवाओं के सपने पूरे होते थे.”

“अपराध की खबरों से भरे रहते हैं अखबार”

पोस्ट में आगे लिखा गया, “बीजेपी-जदयू की सरकार में अपराध की खबरों से भरे रहते हैं अखबार, हर तरफ होती है लूट, हर विभाग में भ्रष्टाचार और युवाओं को रोजगार मांगने पर मिलती है मार, और फर्क देख लो. तेजस्वी अधिकारियों से कहते थे जनता की सेवा करो, भाजपाई कहते हैं- नेताओं की थाली परोसों. भाजपा को सत्ता और सरकार चाहिए, तेजस्वी को सुरक्षित, समृद्ध और खुशहाल बिहार चाहिए.”

बीजेपी नेता ने दिया करारा जवाब

वहीं, आरजेडी की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, “सच को तोड़-मरोड़कर जनता को गुमराह मत करो. 17 साल में बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर लाने का काम बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने किया. नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सड़कें, बिजली, स्कूल, अस्पताल बने-ये सब जनता ने देखा है. तेजस्वी यादव के 17 महीने में जो नौकरियां दी गईं, वो पहले से चल रही प्रक्रिया का हिस्सा थीं, जिसे हमारी सरकार ने शुरू किया था.

“बिहार में उद्योग लग रहे हैं, बीजेपी की देन है”

नीरज कुमार ने आगे लिखा, “बीजेपी सरकार ने 8 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दीं. 4 लाख और देने का प्रयास जारी है. BPSC के जरिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को मजबूत किया. 12 लाख नौकरी और 38 लाख रोजगार देने की प्रक्रिया भी जारी है. आरजेडी के राज में भ्रष्टाचार, अपराध और गुंडागर्दी चरम पर थी. लालू के समय बिहार में नौजवानों के पास नौकरी नहीं, बल्कि पलायन का रास्ता था. आज बिहार में निवेश आ रहा है, उद्योग लग रहे हैं. युवाओं को रोजगार मिल रहा है. ये बीजेपी की देन है. तेजस्वी यादव, जनता को ‘सेवा’ का ढोंग मत सिखाइए. बिहार की जनता सब जानती है कि असली विकास कौन लाया.”

ALSO READ: CM नीतीश ने युवाओं के लिए खोला पिटारा! नौकरियों की बरसात, 27 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel