23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“2 पीढ़ियों को बर्बाद…” वाले तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- जंगलराज के शूरवीरों…

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के “2 पीढ़ियों को बर्बाद…” वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी की आत्माएं बेचैन हैं और भटक रही हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Politics: बिहार में इनदिनों राजनीतिक हलचल तेज है. पक्ष-विपक्ष आमने सामने है. इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बीजेपी पर आरोप वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव की मानसिक स्थिति खराब हो गई है. बिहार में कायम सुशासन और कानून की व्यवस्था उन्हें पच नहीं रही है. जंगलराज के शूरवीरों के मन का कुछ चल नहीं रहा है, जिस वजह से उनकी आत्माएं बेचैन हैं और भटक रही हैं. 20 सालों से नीतीश सरकार ने बिहार में तरक्की की है, जो तेजस्वी यादव को दिख नहीं रही है.“

जनता की नजरों से गिर गए तेजस्वी

प्रभाकर मिश्रा ने आगे कहा,”बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों से बहुत खुश है और तेजी से विकास ही चाहती है. तेजस्वी यादव परेशान हो रहे है कि विधानसभा चुनाव में वह जनता के बीच क्या मुँह लेकर जायेंगे? तेजस्वी यादव के चाहने और बोलने से कुछ होने वाला नहीं है. क्योंकि उनके कारनामों की वजह से वह जनता की नजरों से गिर चुके है. अपने चाचा (सीएम नीतीश कुमार) के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दीजिए, गिफ्ट दीजिए, न की बद्दुआ.”

क्या था तेजस्वी का बयान?

दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक्स पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नीतीश सरकार ने 20 सालों में बिहार के हर गांव, गली-मोहल्ले में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध को इस तरह फैला दिया है जैसे की प्रदुषण हो. सीएम नीतीश और बीजेपी सरकार ने 2 पीढ़ियों के जीवन को बर्बाद कर दिया है. बिहार की जनता के लिए यह सरकार बोझ जैसी है. इसीलिए इसे बदलना जरूरी हो गया है. बिहार की युवाओं ने यह ठान लिया है कि इस 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर और बीमार सरकार को हटाना है. नई सोच और विजन के साथ नई सरकार को लाकर नए बिहार को बनाना है. तेजस्वी यादव के इसी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया.

ALSO READ: Bihar Politics: सीएम नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री पर मिला बड़ा संकेत! मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हो गया सब क्लियर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel