24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, मुसलमानों को दे दिया दो टूक जवाब

Bihar Politics: चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए आगामी विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ने जा रहा है. इसमें कोई संदेह नहीं है। महागठबंधन में ये कन्फ्यूजन है, सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में कोई परेशानी नहीं है.

Bihar Politics: पटना. वक्फ संशोधन बिल पर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने पार्टी का स्टैंड स्पष्ट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वक्फ बिल को लेकर मचे घमासान पर मुसमानों को दो टूक में जवाब दे दिया है. चिराग पासवान ने कहा है कि वक्फ बिल पर हमलोगों का स्टैंड शुरू से स्पष्ट रहा है कि यह बिल कम से कम एक कमेटी में जाना चाहिए. मुझे इस बात की खुशी है कि जिस तरीके से जेपीसी में इसको भेजा गया. हमलोग चाहते थे कि कम से कम एक स्टेक होल्डर जो इससे जुड़ा हुआ है, उसको अपनी बातों को रखने का मौका मिलना चाहिए. जेपीसी में हर पार्टी का प्रतिनिधित्व होता है और हर पार्टी के सांसद कमेटी में मौजूद होते हैं. हमारी पार्टी के भी सांसद अरुण भारती उस कमेटी के सदस्य थे.

बिल के समर्थन में अधिकतर मुसलमान

चिराग पासवान ने कहा कि जेपीसी कमेटी के समक्ष वक्फ से जुड़े हर एक स्टेक होल्डर ने अपनी बातों को रखा. मुसलमानों में भी कई ऐसे मुस्लिम हैं, जिन्होंने बिल से जुड़े सभी बिंदुओं पर अपना समर्थन देने का काम किया है. हमलोगों ने शुरू से स्पष्ट कर रखा था कि कमेटी की जो रिपोर्ट आएगी लोजपा(रामविलास) उसका समर्थन करेगी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. पार्लियामेंट में इस बिल के ऊपर चर्चा होगी. लोकसभा में अगर पार्टी की तरफ से कुछ बातों को रखने की जरुरत होगी तो रखा जाएगा.

एकजुट एनडीए के सामने बिखरा विपक्ष

गृह मंत्री अमित के बिहार दौरे और मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की एकजुटता के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से गठबंधन की मजबूती बढ़ेगी. हमारा गठबंधन हैंड्स एंड ग्लोव्स की तरह नहीं है. 2025 चुनाव के लिए रणनीति पर आज चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. वहां ना तो चेहरा फाइनल है और ना ही गठबंधन का कोई स्वरूप है. चिराग ने कहा कि एक तरफ बिखरा हुआ विपक्ष और वही एकजूट एनडीए 2025 में बड़ी जीत के लिए अग्रसर है.

Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel