26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: चिराग का फोकस बिहार की ओर! पार्टी के MP ने किया सबकुछ साफ

Bihar Politics: जमुई से सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की इच्छा है कि चिराग इस साल का विधानसभा चुनाव लड़ें और बड़ी जिम्मेदारी संभालें. इसके अलावा पार्टी ने उन्हें सीएम बनाने का भी संकल्प लिया है.

Bihar Politics: साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गलियारों में बयानों का दौर जारी है. इसी बीच लोजपा- रामविलास पार्टी के जमुई से सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के एक बयान से सियासी गलियारे में अटकलें बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा है कि अगर चिराग पासवान को बिहार में बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है, तो वे इसी साल बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

एनडीए के सहयोगी दलों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला

सांसद अरुण भारती ने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की इच्छा है कि चिराग इस साल का विधानसभा चुनाव लड़ें और बड़ी जिम्मेदारी संभालें. इसके बारे में एनडीए में अन्य घटक दलों के साथ चर्चा की जायेगी और फिर फैसला लिया जायेगा. हालांकि इस पूरे बयान में कहीं भी सांसद ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह बड़ी जिम्मेदारी क्या होगी.

चिराग को मुख्यमंत्री बनाने का लोजपा(रा) ने लिया संकल्प

सांसद अरुण ने अपने बयान में यह भी कहा है कि बीते रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की युवा विंग की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारियों ने चिराग पासवान को सीएम बनाने का भी संकल्प लिया है. इसके लिए पार्टी ने उन्हें 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी खड़ा होने का आग्रह किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

केंद्र की राजनीति छोड़ आयेंगे बिहार की ओर!

चिराग ने हाल ही में कहा कि था कि वे अभी केंद्र की राजनीति में ही रहेंगे और अगर बिहार की राजनीति में लौटना भी हुआ, तो वे 2030 के चुनाव में अपना फोकस शिफ्ट करेंगे. लेकिन इस बीच चिराग के जीजा और उनके ही पार्टी के सांसद अरुण भारती के बयान से बिहार की राजनीति में अटकलें बढ़ती जा रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

सहयोगी दलों का मन टटोल रहे हैं चिराग!

राजनीतिक विशेषज्ञों का इस पूरे मामले पर यह कहना है कि चिराग भले ही यह कहते आये हैं कि अभी उनका फोकस केंद्र की राजनीति है, लेकिन कहीं-न-कहीं इस साल के बिहार विधानसभा में उनकी दिलचस्पी है. यही कारण है कि उनके ही पार्टी के सांसद इस तरह का दावा कर रहे हैं. चिराग अभी अपनी पार्टी के समर्थकों और सहयोगी दलों का मन टटोल रहे हैं. (हर्षित कुमार)

इसे भी पढ़ें: BPSC टीचर ने कोसी बराज से नदी में लगायी छलांग, नेपाल NDRF की टीम कर रही है तलाशी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel