Bihar Politics: केंद्र सरकार की ओर से आगामी जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया गया. तब से अब तक सियासी हलचल मची हुई है. राजनीतिक नेताओं की ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है. ऐसे में बिहार महागठबंधन की बात की जाए तो, यहां कहीं ना कहीं केंद्र के इस फैसले को लेकर क्रेडिट लेने की होड़ दिख रही है. एक तरफ आरजेडी क्रेडिट ले रही तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के दबाव में केंद्र के द्वारा यह निर्णय लेने की बात कही जा रही है.
राहुल गांधी को दूध से नहलाया
इसके साथ ही पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में जश्न भी मनाया गया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जश्न के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान एक वाकया यह भी देखने के लिए मिला कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दूध से नहलाया गया. दरअसल, ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया गया. तो वहीं, पोस्टर में बने राहुल गांधी की तस्वीर को कांग्रेस के नेताओं ने दूध से नहला दिया.
तेजस्वी ने भी फोड़े थे पटाखे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, ‘कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में जो जातीय जनगणना कराने का संकल्प लिया था, उसे केंद्र सरकार को पूरा करना पड़ा.’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि, ‘यह श्रेय लेने का मामला नहीं है. सामाजिक न्याय में एससी, एसटी, ओबीसी को जातीय जनगणना कराने ले लाभ होगा. राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर दो साल से संघर्ष कर रहे हैं.’ याद दिला दें कि, केंद्र सरकार की ओर से जब जातीय गनगणना को लेकर फैसला लिया गया, तब तेजस्वी यादव ने भी पटाखे फोड़कर जश्न मनाया था.
Also Read: Bihar Teacher : सीतामढ़ी में 17 वर्षों बाद 30 शिक्षकों की नौकरी हुई अवैध, वेतन पर लगी रोकhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-teacher-after-17-years-jobs-of-30-teachers-in-sitamarhi-became-illegal-salary-stopped