21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: महिलाओं के लिए कांग्रेस का बड़ा ऐलान, महागठबंधन की सरकार हर माह देगी…मिस्ड कॉल नंबर जारी

Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं के लिए "माई बहिन मान" योजना लागू की जाएगी. कांग्रेस ने योजना का लाभ पहुंचाने के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार की महिलाओं को बड़ी सौगात दी. बुधवार (21 मई) को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अलका लांबा और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की तरफ से घोषणा की गई कि महागठबंधन की सरकार बनने पर “माई बहिन मान” योजना बिहार में लागू की जाएगी. योजना के तहत हर जरूरतमंद महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये दिए जाएंगे.

जरुरतमंद महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

अलका लांबा ने कहा कि गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी को कम करने का कांग्रेस प्रयास करेगी. परेशानियों से जूझ रही महिलाओं को योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता मिलेगी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र करते हुए अलका लांबा ने बताया कि उन्होंने आधी आबादी को पूरा हक देने की मुहिम शुरू की थी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी राजीव गांधी के संकल्प को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि महिलाओं के लिए सम्मान की बात है. महागठबंधन की सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा. उन्होंने कहा कि माई बहिन मान योजना का फायदा पहुंचाने के लिए एक फॉर्म जारी होगा. फॉर्म पर नाम, जगह, धर्म और जाति का जिक्र होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महागठबंधन सरकार देगी हर महीने 2500 रुपये

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया गया है. महागठबंधन की बैठक में माई बहिन मान योजना शुरू करने का फैसला लिया गया था. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने वादाखिलाफी का आरोप लगाया. दिल्ली में बीजेपी ने महिलाओं को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था. सरकार बनने के बाद उस वादे को पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव प्रयास करेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Dream11 News: ड्रीम-11 ने बदल दी तकदीर, बिहार के मजदूर ने जीते 4 करोड़

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel