23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: कांग्रेस प्रभारी 5 दिन के अंदर दूसरी बार पहुंचे बिहार, अकेले चुनाव लड़ने पर दिया बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पांच दिन के भीतर दूसरी बार पटना पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए वो नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव साल के अंत में होगा. दिल्ली चुनाव खत्म होते ही सबका ध्यान बिहार की ओर है. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरू फिर से बिहार पहुंचे हैं. कृष्णा अल्लावरू पांच दिन के अंदर दूसरी बार यहां पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. मैं पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा. उन्होंने कहा कि यहां सभी से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे ताकि आने वाले वक्त में हमें जनता का समर्थन मिलेगा.

बिहार में चार दिन रहेंगे कृष्णा अल्लावरू

कृष्णा अल्लावरू ​​​​​​इस बार 4 दिन तक बिहार में रहेंगे. इस दौरान वो पहले दिन पटना महानगर, पटना ग्रामीण-1 और पटना ग्रामीण-2 के नेताओं के साथ मिलकर पार्टी की ताजा स्थिति पर फीडबैक लेंगे. बैठक में उनके साथ विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य और प्रखंड अध्यक्ष शामिल होंगे. मंगलवार को कृष्णा अल्लावरू बेगूसराय जाएंगे. यहां वो बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनिति बनायेंगे. बुधवार (26 फरवरी) कांग्रेस प्रभारी आरा में बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. दौरे के अंतिम दिन 27 फरवरी को कृष्णा मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

अकेले चुनाव लड़ने पर दिया बड़ा बयान

कृष्णा अल्लावरू से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या पार्टी अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “चर्चा चल रही है. इस पर फैसला संगठन के नेताओं से बातचीत के बाद लिया जाएगा. कांग्रेस बिहार में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए सभी नेताओं से विचार-विमर्श करेगी. लोगों से मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे.”

पिछले दौरे में दी थी नसीहत

बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद जब कृष्णा पहली बार आये थो तो उन्होंने कहा था, “मतभेद हर जगह होते हैं, लेकिन अगर कोई गुटबाजी करेगा तो ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. बिहार में हमें हर हाल में जीत हासिल करनी है. कोई भी कितना बड़ा बाहुबली क्यों न हो, अकेले चुनाव नहीं जीत सकता. हमें संगठित होकर लड़ना होगा.”

बिहार कांग्रेस प्रभारी सक्रिय

बिहार के कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लावरु सक्रिय नजर आ रहे हैं.अल्लावरु बिहार कांग्रेस प्रभारी नियुक्त होने के बाद 20 फरवरी को पहली बार पटना पहुंचे थे. कांग्रेस के नेता ने कहा था कि पार्टी की यह कमी रही है कि हम रेस के घोड़े को बारात में और बारात के घोड़े को रेस में लगा देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे जब तक बिहार के लोगों के साथ रहेंगे, तब तक जो कार्यकर्ता खून-पसीना लगाकर लड़ाई लड़ेगा, उसे सम्मान भी दिया जाएगा. उन्होंने हालांकि कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में काम करने का संदेश देते हुए यह भी कहा कि लड़ाई सदाकत आश्रम में नहीं बल्कि मैदान में होगी. उन्होंने कहा कि गुटबाजी से कोई लड़ाई नहीं जीती जा सकती.

इसे भी पढ़ें: Mughal Harem Stories : शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के प्रेमियों को दी थी रूह कंपाने वाली मौत

Mughal Harem Stories : मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel