24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: बिहार का इतिहास गौरवशाली, वर्तमान को लेकर पढ़िए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने क्या कुछ कहा?

Bihar Politics कन्हैया कुमार ने मेडिकल चौक से पदयात्रा की शुरुआत की. इस दौरान जीरोमाइल चौक, अखाड़ाघाट रोड और टावर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

Bihar Politics एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने शनिवार को मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर जो कभी शिक्षा का हब हुआ करता था, वहां से शिक्षा का पलायन हो गया है. यहां के बच्चे शिक्षा की तलाश में युवा बाहर जा रहे है. कन्हैया कुमार पलायन रोको रोजगार दो यात्रा के क्रम में आज मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि ऑटोचालकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. महिला ऑटोचालकों के लिये यूरिनल और शौचालय नहीं है. कई महिला ऑटोचालक के पति ने बैंक से ऋण लेकर ऑटो खरीदा था, अब वह इस दुनिया में नहीें है. बैंक का किस्त भरने के लिये वह महिला मजबूरी में ऑटो चला रही हैं, उनका ऋण माफ होना चाहिए. इन स्थानीय मुद्रों को उठाने के लिए हम मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं.

कन्हैया ने पेपर लीक और पलायन का मुद्दा उठाया

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं को उठाना है और उसके लिए संघर्ष करना है. उन्होंने कहा कि पदयात्रा एक खुला मंच है, जो भी अपनी समस्या को लेकर आना चाहते हैं, सभी का स्वागत है. खासकर नौजवान इस यात्रा के माध्यम से अपनी समस्याओं रखे. कन्हैया कुमार ने कहा कि पेंडिंग भर्ती वाले नौजवान, पेपर लीक और पलायन का मुद्दा उन्होंने उठाया है. रीगा के चीनी मिल के पुराने मजदूरों को मैनेजमेंट ने निकाल दिया है, इस मुद्दे पर भी संघर्ष की जरूरत है. पंजाब में बिहारी छात्रों को पीटा गया.

यह बिहार के युवाओं का अपमान है. यह ठीक है कि बिहार का इतिहास गौरवशाली है, लेकिन आज जो दिख रहा है, वहीं वर्तमान है. जब तक इसे हम सुंदर नहीं बनायेंगे हमारा भविष्य सुंदर नहीं हो सकता. एक सवाल के जवाब में कहा इस यात्रा का चुनाव से कोई मतलब नहीं है. हमलोग स्थानीय समस्याओं को समझने के लिए यात्रा कर रहे हैं. कन्हैया कुमार ने कहा कि राजनीति के विमर्श में रोजगार का मुद्दा प्रमुखता से होना चाहिए. पलायन रोकने के लिये अच्छे स्कूल, अस्पताल और रोजगार का प्रबंध करना होगा.

रोजगार के नाम पर ऑनलाइन शराब डिलेवरी

बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. कोई भी डिपार्टमेंट बिना कमीशन के नहीं चल रहा है और सरकार कह रही है कि सब कुछ ठीक है, इसे समझने की जरूरत है. एआइसीसी के बिहार प्रभारी सचिव सुशील पासी ने कहा आज बिहार में रोजगार के नाम पर ऑनलाइन शराब डिलेवरी हो रही है. शराब दिखता कहीं नहीं है, लेकिन मिलती सब जगह है. . इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गरीबदास ने भी संबोधित किया.

मेडिकल चौक से हुई पदयात्रा की शुरुआत

कन्हैया कुमार ने मेडिकल चौक से पदयात्रा की शुरुआत की. इस दौरान जीरोमाइल चौक, अखाड़ाघाट रोड और टावर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कन्हैया कुमार ने टावर चौक स्थित गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गांधी और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, प्रवक्ता समीर कुमार, महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम, उमेश कुमार राम, कृपाशंकर शाही, सुरेश शर्मा नीरज, महताब आलम सिद्दकी, आनंद कुमार मोहित, विकास कुमार टुल्लु, अब्दुल वारिस सद्दाम, मयंक कुमार मुन्ना मौजूद थे.

सरैयागंज में दो गिलास पिया सत्तू, दिये 500 रुपये

टावर आने के क्रम में कन्हैया यूबी टावर के करीब नंदू की सत्तू की दुकान से दो गिलास सत्तू पिया. सत्तू पीने के बाद उन्होंने दुकानदार को 500 रुपये का नोट दिया. दुकानदार ने रुपये लेने से इनकार किया, लेकिन कन्हैया ने कहा कि आप रख लीजिये. इस दौरान काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे.

ये भी पढ़ें… Bihar Politics: आरजेडी के साथ गठबंधन पर कांग्रेस ने साफ किया अपना स्टैंड, सीट बंटवारे पर दिया यह जवाब

ये भी पढ़ें.. Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्‍या आपको पता है

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान?

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel