22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: सीट बंटवारे पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का RJD को दो टूक, बोले- पार्टी जो सीटें चाहती हैं, वह मिलेंगी

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि हम इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी दमखम से लड़ेंगे. पार्टी प्रदेश में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए हर कदम उठाने को तैयार है.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में मिली हार के बाद पार्टी ने रणनीति में बदलाव किया है. पार्टी अब संगठन को मजबूत करने में लगी है. इसे लेकर कई फेरबदल भी किये गए. कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने का मन बनाए हुए है. इसी को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं का दौरा बिहार में शुरू हो गया है.

अखिलेश प्रसाद सिंह बोले- प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए

कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मोतिहारी में कांग्रेस को अपेक्षित परिणाम नहीं मिला था. आगामी चुनाव में यहां से विधानसभा में प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी. पिछले 15 दिनों के अंदर राहुल गांधी दो बार बिहार आ चुके हैं. अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार आने वाले हैं. उन्होंने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि कांग्रेस जो सीटें चाहती हैं, वह मिलेंगी. यह मैं जानता हूं.

निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर क्या बोले

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि अभी तो वे आए ही नहीं हैं, उनकी परीक्षा बाकी है. वैसे उनके आने से महागठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यह लोकतंत्र है और कोई भी राजनीति में आ सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से पिछले पांच साल बिहार में सरकार चली है, उससे कोई खुश नहीं है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कांग्रेस जीतने के लिए उतरेगी- कृष्णा अल्लावरु

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी गुरुवार को बिहार पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि लड़ाई छोटी हो या बड़ी हो, लड़ाई जीतने के लिए लड़ी जानी चाहिए. बिहार में कांग्रेस भी लड़ाई लड़ेगी और न केवल जीतने के लिए लड़ेगी बल्कि जीतेगी भी. अल्लावरु बिहार कांग्रेस प्रभारी नियुक्त होने का बाद पहली बार पटना पहुंचे थे। इसके बाद महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा भी बिहार की राजधानी पटना पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें: ‘बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार’, जदयू ऑफिस के बाहर समर्थकों ने लगाया पोस्टर

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel