23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: दो जुलाई को चुनावी मंथन को पटना आयेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बूथ मैनेजमेंट पर होगा फोकस

Bihar Politics: दो जुलाई को चुनावी मंथन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना आयेंगे. इसके बाद भाजपा पूरे राज्य में विधानसभा वार 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच सम्मेलन आयोजित करेगी.

मिथिलेश/ Bihar Politics: अगले महीने दो जुलाई को भाजपा की विधानसभा चुनाव तैयारियों का जायजा लेने पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना आयेंगे. राजनाथ सिंह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को तैयार रहने के टिप्स भी देंगे. प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक पटना के ज्ञान भवन में दो जुलाई को होने वाली है. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा कोटे के बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, सांसद और राज्य सरकार के भाजपा कोटे के सभी मंत्री शामिल होंगे. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल ने कहा कि अरसे बाद हो रही प्रदेश कार्य समिति की बैठक में नौ सौ से अधिक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

बूथ मैनेजमेंट पर होगा फोकस

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की चर्चा होगी और उनके काम के लिए उन्हें बधाई देते हुए प्रस्ताव पारित होगा. हाल के दिनों में भाजपा में पचास लाख से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाये गये हैं. इसके अतिरक्त डेढ़ लाख सक्रिय सदस्य बनाये गये. प्रखंड, अनुमंडल, जिला और राज्य स्तर पर पार्टी संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है.

चुनावी मोड में आयी भाजपा

चुनावी मोड में आ चुकी भाजपा पूरे राज्य में विधानसभा वार 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच सम्मेलन आयोजित करेगी. 15 जुलाई से 15 सितंबर तक जिलावार बूथ सशक्तिकरण और चुनाव को लेकर कार्यशाला होगी. इसमें 125 विधानसभा में 250 महिला विस्तारक को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पूरे बिहार को चुनाव के दृष्टिकोण से आठ भागों में बांटा गया है. वहीं चुनाव में राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं का सहयोग करने हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के प्रवासी कार्यकर्ता अगले महीने से बिहार मे कैंप करेंगे.

जंगल राज ही होगा प्रमुख मुद्दा

पार्टी के आधिकारिक सूत्र बताते हैं, भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मंत्र को मूल टिप्स माना है. इसके साथ ही चुनाव में एकबार फिर जंगल राज का मसला उठाये जाने से इनकार नहीं किया जा रहा. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीवान के जसौली की जनसभा में उनके भाषण ने यह साफकर दिया कि चुनाव में विकास की बातों के अलावा एनडीए पूरी तरह कांग्रेस-राजद और लालू परिवार पर हमलावर होगा.

पीएम मोदी ने किये थे तीखे हमले

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें बहुत अंदाजा नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी. जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया, उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था.

Also Read: Nawada: डॉक्टर संग भागी 3 बच्चों की मां, साथ ले गई जमीन के कागजात और जेवरात, पति ने दर्ज कराया FIR 

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel