Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर नाराजगी व्यक्त की है. उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार के बारे में कहा कि यह परिवार बिहार के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रहा है. इस परिवार की पहचान अपहरण, हत्या, बलात्कार और लूट के उद्योग से जुड़ी है. अब भी यह परिवार सत्ता में आने का सपना देख रहा है.
गरीबों की कमाई से खड़ी की परिवारवाद की संपत्ति
नेता प्रतिपक्ष का व्यवहार न केवल राजनीतिक शिष्टाचार के खिलाफ है, बल्कि उनके पिता लालू यादव की भाषा शैली भी हमेशा अमर्यादित रही है. उन्होंने फिर कहा कि जिस व्यक्ति ने गरीबों की कमाई से परिवारवाद की संपत्ति खड़ी की हो, जो चार्टर्ड फ्लाइट से बर्थडे मनाता हो, वह बिहार की जनता का हितैषी नहीं हो सकता.
तेजस्वी ने सनातन धर्म का किया अपमान
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने बार-बार सनातन धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों का अपमान किया है. उन्होंने जातीय उन्माद फैलाने का काम किया है, जिससे बिहार की सामाजिक एकता को गहरी चोट पहुंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर भी उपमुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घोटालेबाज का पुत्र है तेजस्वी
उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव को घोटालेबाज का पुत्र बताते हुए आरोप लगाया कि उनके परिवार ने चारा घोटाले से लेकर जमीन घोटाले और अलकतरा घोटाले तक कई भ्रष्टाचार के मामलों में बिहार को कलंकित किया है. तेजस्वी जैसे लोग बिहार के लिए काला धब्बा हैं. अब समय आ गया है कि बिहार की जनता इनसे हमेशा के लिए मुक्ति पाए. यही मानसिकता राज्य को अराजकता की गर्त में धकेला है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: अंधविश्वास का खेल, जिंदा करने के लिए कब्र से निकाला गया शव