Bihar Politics: बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बुधवार देर रात बाढ़ पहुंचे और वहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अगर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, तो यह उनके पिता के समय के “जंगलराज” के पाप से मुक्त होने की कोशिश मात्र है.
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के नेतृत्व में आज संगठित अपराध, नरसंहार, अपहरण और लूट की घटनाएं अतीत की बात हो गई हैं. अब किसी भी अपराध की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाती है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बना है.
अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को टिकट देना बंद करे विपक्ष
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अपराधमुक्त बिहार बनाने में विपक्ष की भी अहम भूमिका हो सकती है, यदि वे माफियाओं, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को टिकट देना बंद कर दें. उन्होंने कहा, “अगर ऐसा हो जाए, तो बिहार में आधे से अधिक अपराध खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगे.”
अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं पार्टियां
राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने आरोप लगाया कि ये पार्टियां अपराधियों और भ्रष्ट तत्वों को संरक्षण देने का काम करती हैं. वहीं, उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है.
चिराग पासवान पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री
लोकसभा चुनाव के संदर्भ में चिराग पासवान के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान पर विजय सिन्हा ने कहा, “यह लोकतंत्र है. हर पार्टी को अधिकार है कि वह चुनाव लड़े, लेकिन जनता किसे समर्थन देगी, यह उनके विकास और सुशासन के रिकॉर्ड पर निर्भर करेगा.” विजय सिन्हा के इस बयान को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के तेवर और रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, जहां एनडीए खुद को विकास और सुशासन की छवि के साथ प्रस्तुत करने में जुटी है.